बजट स्मार्टफोन का नया बादशाह नोकिया X5 हुआ लॉन्च !

1099
Nokia X5 Price Specifications and Release Date In India

आमटेक.नेट: नोकिया एक ऐसा ब्रांड है जिससे लोगों की भावनाएं जुड़ी हुई है। पिछलें साल हुई वापसी के हाड़ नोकिया प्रशसंक नोकिया के सभी फ़ोन को काफी पसंद कर रहे है। कुछ ही दिनों पहले लांच कोई गए नोकिया X6 को मिली जबरदस्त क़ामयाबी के बाद आज नोकिया ने नया बजट स्मार्टफोन नोकिया X5 लॉन्च किया।

खूबसूरत गिलास बॉडी डिज़ाइन से लैस इस फ़ोन को सुरक्षित रखने के लिए इसमें पॉलीकार्बोनेट फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है। डिस्प्ले ट्रेंड को ध्यान में रखते हुए जस फ़ोन के अंदर 19:9 अस्पेक्ट रेश्यो से लैस 5.8 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है। 2.5D कर्व गिलास के चलते इस फ़ोन को इस्तेमाल करने में काफी आसानी होगी।

स्मार्टफोन फोटोग्राफी को अधिक बेहतरीन बनाने के लिए इस फ़ोन में पीछे की तरफ 13+5 मेगापिक्सेल के ड्यूल रियर कैमरास देखने के लिए मिलते है। सेल्फी के लिए सामने 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा भी है जो f/2.2 अपर्चर से लैस है। AI ब्यूटी और पोर्ट्रेट मोड जैसे फ़ीचर्स इस कैमरा को बेहतर बनाने में मदद करते है।

मीडियाटेक हेलिओ P60 प्रोसेसर से लैस नोकिया X5 परफॉरमेंस में काफी दमदार साबित होता है। यह फ़ोन दो वैरिएंट 3GB/32GB और 4GB/64GB में उपलब्ध है। इंटरनल स्टोरेज को एक्सटर्नल मेमोरी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ाया भी जा सकता है।

स्टैण्डर्ड 3060mAh की बैटरी नोकिया X5 में मिलती है। यह स्मार्टफोन प्यूर स्टॉक एंड्राइड वर्शन ओरियो 8.1 पर काम करता है। यह फ़ोन एंड्राइड ओरियो 8.1 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए इस फ़ोन में ड्यूल 4G VoLTE सिम स्लॉट दिया गया है। काफी कम बजट स्मार्टफोन यह फीचर उपलब्ध है।

3GB रैम वैरिएंट की कीमत करीब 10,300 रूपये रखी गई है तो वही 4GB वैरिएंट को आप 14 हजार में खरीद सकते है। कीमत को देखते हुए यह फ़ोन काफी अच्छा है। आने वाले दिनों में यह फ़ोन हॉनर, रेडमी और असुस के स्मार्टफोन को काटें की टक्कर दे सकता है। अगर आपको इस फ़ोन संबंधित कोई सवाल हो तो आप निचे कमेंट कर हमसे पूछ सकते है। हम आपके सभी सवालों का जवाब जरूर देंगे। इस पोस्ट को लाइक और शेयर जरूर करें।

क्या आपने नोकिया का फ़ोन देखा है? अगर हाँ तो अभी फॉलो का बटन दबाएँ !