आईफ़ोन के छक्के छुड़ाने वाला वनप्लस 6 हुआ लॉन्च !

1503
OnePlus 6 Price in India SEo

आमटेक.नेट: एप्पल के आईफ़ोन और सैमसंग की नोट सीरीज वाले फ़ोन को कड़ी टक्कर देने वाला कोई ब्रांड अगर बाजार में मौजूद होगा तो वह है वनप्लस। कम दाम और फ्लैगशिप हार्डवेयर वाले फ़ोन के चलते वनप्लस को एक ब्रांड के तौर पर काफी काफ़ी पसंद किया जाता है। पिछलें स्मार्टफोन वनप्लस 5T को मिली सफलता के बाद आज वनप्लस ने मुंबई में हुए एक इवेंट के अंदर अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन वनप्लस 6 पेश किया।

अब तक के हर वनप्लस फ़ोन की तरह नए वनप्लस 6 में भी सबसे बेहतरीन हार्डवेयर आपको दिए गए है। डिज़ाइन में बात करें तो बता दे के यह फ़ोन गिलास बॉडी डिज़ाइन के साथ आता है। गिलास बॉडी डिज़ाइन के कारण यह फ़ोन दिखने में काफी प्रीमियम दिखता है।

वनप्लस 6 स्पेसिफिकेशन:

नए स्मार्टफोन में सामने नौच दिया गया है जो डिज़ाइन में आईफोन X से काफी छोटा है लेकिन अगर देखा जाए तो यह इतना ख़ास नहीं लगता है। खैर डिस्प्ले की बात करें तो इस फ़ोन में 6.28 इंचेस की फुल एचडी प्लस ऑप्टिक अमोल्ड डिस्प्ले दी गई है जो sRGB और DCI-P3 को सपोर्ट करती है। यह डिस्प्ले 19:9 अस्पेक्ट रेश्यो से लैस है। फ़ोन को सुरक्षित रखने के लिए फ़ोन की दोनों तरफ कोर्निंग गोरिल्ला गिलास 5 का इस्तेमाल भी किया गया है।

कॉलकॉम के नए फ्लैगशिप प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 845 पर वनप्लस 6 काम करता है। परफॉरमेंस की तुलना में यह फ़ोन अब तक के सबसे तेज फ़ोन में से एक है। इस नए फ़ोन में आपको 6GB और 8GB रैम के विकल्प मिलते है जो 64GB, 128GB, और 256GB स्टोरेज जैसे वैरिएंट में उपलब्ध होंगे। बता दे के यह स्मार्टफोन एक्सटर्नल मेमोरी कार्ड को सपोर्ट नहीं करता है।

फोटोग्राफी को अधिक बेहतर बनाने के लिए फ़ोन में पीछे की तरफ 20+16 मेगापिक्सेल के दो रियर कैमरास मिलते है। दोनों कैमरा f/1.7 अपर्चर से लैस है जिसके कारण अब आप लो लाइट और वाइड एंगल फोटोग्राफी में अच्छे फोटो ले पाएंगे। सेल्फी और विडियो कॉलिंग के बढ़ते प्रयोग को देखते हुए इस फ़ोन में सामने 16 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया गया है। यह कैमरा f/2.0 अपर्चर से लैस है। इस स्मार्टफोन से आप 720p पर 480fps तक के स्लो मोशन विडियोज रिकॉर्ड कर सकते है।

एंड्राइड ओरियो 8.1 पर आधारित ऑक्सीजन ओस पर नया फ़ोन काम करता है। इवेंट के दौरान वनप्लस ने वादा किया है के वह इस फ़ोन को जल्द से जल्द एंड्राइड P देने की कोशिश करेंगे। 3300mAh की बैटरी आपको वनप्लस 6 में दी गई है जो फ़ास्ट बैटरी चार्जिंग तकनीक डैश चार्ज को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी की बात करें तो यह फ़ोन ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई 802.11, और NFC के साथ आता है।

नया वनप्लस 6 तीन कलर मिरर ब्लैक और मिडनाइट ब्लैक में उपलब्ध हैं। 6GB रैम मॉडल की कीमत 34,999 रुपये रखी गई है तो वही 8GB रैम मॉडल को आप 39,999 रुपयों में खरीद पाएंगे। स्पेशल एवेंजर्स एडिशन मॉडल आप 44,999 रुपयों में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगहों से खरीद सकते है। खैर फ़िलहाल तो आज के लिए बस इतना ही अगर आपको इस फ़ोन संबंधित कोई भी सवाल हो तो आप नीचे कमेंट कर हमसे पूछ सकते है। हम आपके सभी सवालों का जवाब जरूर देंगे। इस पोस्ट को लाइक और शेयर जरूर करें।