OnePlus 6 vs Poco F1: वनप्लस 6 को मात दे पायेगा नया पोको F1 ?

1081
OnePlus 6 vs Poco F1 Camera, Price and Specifications Comparison

आमटेक.नेट: सैमसंग और एप्पल जैसे बड़े ब्रांड को पीछे छोड़ते हुए वनप्लस ने इस साल प्रीमियम रेंज में पहला नंबर हासिल किया है। आज वनप्लस के सभी स्मार्टफोन को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। लेकिन वही एक तरफ बजट रेंज में शाओमी भी काफी मशहूर है।

शाओमी ने अब तक भारत में जितने भी फ्लैगशिप फ़ोन पेश किये है वह सभी फ़ोन असफल साबित हुए। इसीलिए अब नए ब्रांड पोको के जरिये शाओमी ने मिड रेंज फ्लैगशिप फ़ोन पोको F1 भारत में उतारा है। यह नया स्मार्टफोन वनप्लस 6 को टक्कर देगा।

आज की इस पोस्ट में हम पोको F1 और वनप्लस 6 इन दोनों फ़ोन की तुलना तीन मुख्य फीचर्स पर करेंगे। तो अगर आप कोई नया फ़ोन ले रहे है तो आज की इस पोस्ट को पूरा पढ़े।

#डिज़ाइन और डिस्प्ले:

Copyright Holder: aamTECH

वनप्लस 6 देखने में स्लिम और प्रीमियम है तो वही पोको फ़ोन F1 काफी ख़राब डिज़ाइन से लैस है। पोको F1 में आपको साधारण डिज़ाइन दी गयी है। यह फ़ोन प्रीमियम नहीं दिखता है।

#हार्डवेयर और सॉफ्टवेर:

Copyright Holder: aamTECH

दोनों फ़ोन के अंदर आपको सबसे बेस्ट हार्डवेयर दिए गए है। वनप्लस 6 और पोको F1 में 8GB रैम और 256GB तक की स्टोरेज मिलती है। हार्डवेयर में दोनों एक जैसे है कुछ ख़ास बदलाव नहीं है।

#कैमरा:

वनप्लस 6 में आपको अच्छे कैमरास दिए गए है। दोनों फ़ोन में सोनी के कैमरा सेंसर है पर जो कैमरा सेंसर वनप्लस 6 में है वह अच्छे है। कैमरा के मामलों में पोको फ़ोन कुछ ख़ास नहीं है।

#बैटरी:

4000mAh की बैटरी के कारण पोको F1 बेहतर साबित होता है। वनप्लस 6 के अंदर 3300mAh की बैटरी है जो डैश चार्ज के कारण जल्द ही चार्ज हो जाती है।

#कीमत:

पोको F1 की कीमत 21 हजार से शुरू होती है तो वही वनप्लस 6 की कीमत 33 हजार के आसपास है। कीमत में तो पोको F1 सबसे बेस्ट फ़ोन साबित होता है।

कैमरा और डिज़ाइन को छोड़कर पोको F1 में सब कुछ अच्छा है। अगर आप पैसे बचाना चाहते है तो पोको F1 लीजिये। इस पोस्ट को लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसी ही और खबरों के लिए फॉलो का बटन अभी दबाएँ।