वनप्लस 6T आया सामने, जानिए कब होगा लॉन्च !

691
OnePlus 6T Price Specifications and Release Date in India Via Concept Creator
Source: Youtube/ConceptCreator

आमटेक.नेट: वनप्लस हर साल अपने फ्लैगशिप फ़ोन का T वैरिएंट रिलीज़ करता है। इस साल लॉन्च हुए वनप्लस 6 का अपग्रेड वर्शन वनप्लस 6T रूस की एक वेबसाइट पर सामने आया है। इस सर्टिफिकेशन साईट से पता चलता है के नए फ़ोन का मॉडल नंबर वनप्लस A6013 रहेगा।

नए वनप्लस 6T में इस बार V शेप नौच देखने के लिए मिल सकता है। यह नौच इस फ़ोन का एक मुख्य आकर्षण भी रहेगा। कैमरास में इस बार कोई बदलाव देखने के लिए नहीं मिलेगा। स्नैपड्रैगन का कोई नया प्रोसेसर भी लॉन्च नहीं हुआ है तो हमें उम्मीद है के नया वनप्लस 6T स्नैपड्रैगन 845 के साथ ही आएगा।

वनप्लस 6 की तुलना में नए वनप्लस 6T की कीमत थोड़ी ज्यादा हो सकती है। हुवावे द्वारा शुरू किया गया ग्रेडिएंट कलर ट्रेंड इस साल काफी मशहूर हो गया है। ओप्पो के कई फ़ोन में ग्रेडिएंट कलर डिज़ाइन देखने के लिए मिली है। इसीलिए हमें पूरी उम्मीद है के वनप्लस 6T में इस बार वह ग्रेडिएंट कलर भी पेश करेंगे।

Third party image reference

ओप्पो के फ़ोन में मिलने वाली सुपर vooc फ़ास्ट बैटरी चार्जिंग तकनीक वनप्लस 6T में देखने के लिए मिल सकती है। वनप्लस द्वारा इस चार्जिंग तकनीक का नाम वार्प चार्ज रखा गया है। नई वार्प चार्जिंग तकनीक को वनप्लस अब अच्छे से प्रमोट करेगा। V शेप डिस्प्ले नौच, ग्रेडिएंट कलर डिज़ाइन, और वार्प फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक जैसे फीचर आने वाले वनप्लस 6T में मिलना लगबग तय है।

वनप्लस 5T पिछले साल अक्टूबर महीने में लॉन्च किया गया था जिससे अंदाजा हो जाता है के नया फ़ोन अक्टूबर महिने में लॉन्च हो जायेगा। अगर आप एक वनप्लस फैन है तो हम सलाह देंगे के वनप्लस 6 के बजाय आप वनप्लस 6T का इंतेजार करें। खैर फ़िलहाल तो आज के लिए बस इतना ही अगर आपको इस फ़ोन से जुड़े कोई भी सवाल हो तो आप निचे कमेंट कर हमसे पूछ सकते है। हम आपके सभी सवालों का जवाब जरूर देंगे। इस पोस्ट को लाइक और शेयर जरूर करें।

क्या आपने वनप्लस का फ़ोन देखा है? अगर हाँ तो अभी फॉलो का बटन दबाएँ।