आज लॉन्च होगा वनप्लस 7T प्रो, जाने क्या होगा ख़ास

603
आज लॉन्च होगा वनप्लस 7T प्रो, जाने क्या होगा ख़ास OnePlus 7T Pro

आमटेक.नेट: वनप्लस 7T के लॉन्च के बाद आज वनप्लस अपना नया स्मार्टफोन वनप्लस 7T प्रो लॉन्च करने जा रहा है। पिछलें स्मार्टफोन वनप्लस 7 प्रो को मिली दमदार सफलता के बाद ग्राहकों को नए 7T प्रो इस स्मार्टफोन से काफी उम्मीदे है।

लॉन्च होने वाले हर एक फ़ोन की तरह वनप्लस 7T प्रो से जुडी काफी जानकारी लीक होकर सामने आई है। नए वनप्लस फ़ोन के अंदर 6.5 इंच की क्वैड एचडी प्लस सुपर अमोल्ड 90Hz की डिस्प्ले देखने के लिए मिलेगी जिसे सुरक्षित रखने के लिए कोर्निंग गोरिल्ला गिलास 6 इस फ़ोन में होगी। परफॉरमेंस को ध्यान में रखते हुए वनप्लस 7T प्रो में कॉलकॉम का लेटेस्ट फ्लैगशिप प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 855 प्लस देखने लिए मिलेगा।

फ़ोन में पीछे की तरफ दिए गए ट्रिपल कैमरा सेंसर को और बेहतर तरीके से काम में लाने के लिए वनप्लस इस बार कैमरा सॉफ्टवेर को और बेहतरीन बनाने की कोशिश करेगा। वनप्लस 7T प्रो के साथ ही वनप्लस 7T प्रो का स्पेशल एडिशन मैकलारेन वैरिएंट भी लॉन्च करने वाला है। मैकलारेन एडिशन एक प्रीमियम स्मार्टफोन रहेगा जिसकी कीमत 7T प्रो की तुलना में ज्यादा होगी।

बात करें कलर्स की तो इस बार वनप्लस 7T प्रो के अंदर ब्लू, ग्रे और ग्रेडिएंट कलर्स देखने के लिए मिलेंगे। स्मार्टफोन की कीमत को लेकर अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है। इस बार फ़ोन में 4085mAh की एडवांस तकनीक से लैस बैटरी देखने के लिए मिलेगी जो फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक वार्प चार्ज 30T से लैस होगी। इस बार वनप्लस वायरलैस चार्जिंग की सुविधा अपने फ़ोन में दे सकता है।

वनप्लस स्मार्टफोन का लॉन्च इवेंट लंदन में रखा गया है। इस इवेंट को आप वनप्लस के ऑफिसियल यूट्यूब अकाउंट पर जाकर देख सकते है। इस इवेंट की शुरुआत 20:30 बजे से देख सकते है।