बाजार में होगा हंगामा आ रहा है वनप्लस का स्मार्ट टीवी !

958
OnePlus Tv Coming Soon in India, OnePlus Tv Price, Specifications in India

आमटेक.नेट: वनप्लस आज भारत सहित ग्लोबल मार्किट में भी आईफ़ोन X और सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 जैसे फ्लैगशिप स्मार्टफोन को प्रीमियम रेंज में टक्कर दे रहा है। अपनी फ्लैगशिप किलर टैग लाइन की वजह से मशहूर हुआ यह स्मार्टफोन ब्रांड अब अपने स्मार्ट टीवी लेकर आ रहा है।

साल की शुरुआत में शाओमी ने अपने तीन नए स्मार्ट टीवी भारत में पेश किये। अच्छे फीचर्स के चलते वह टीवी भारत में काफी सफ़ल भी हुए। शाओमी के बाद अब वनप्लस स्मार्ट टीवी में अपने आप को अजमाने वाला है। कंपनी के निर्माता पिट लेउ ने अधिकारिक तौर पर नए स्मार्ट टीवी डिवीज़न की घोषणा कर दी है।

इस प्रेस रिलीज़ इवेंट में उन्होंने बताया के वक्त के साथ सब कुछ बदल गया है लेकिन अभी भी टीवी देखने का अनुभव साधारण ही है। इसी अनुभव को वनप्लस अपने सॉफ्टवेर और हार्डवेयर के जरिये और बेहतर बनाने वाला है। कंपनी के इस नए डिवीज़न को पिट लेउ द्वारा ही चलाया जायेगा। अब से वह स्मार्टफोन और टीवी जैसे दोनों डिवीज़न की देखरेख करेंगे।

आने वाले इस टीवी का नाम शायद वनप्लस टीवी हो सकता है लेकिन वनप्लस कम्युनिटी में अभी भी नामों को लेकर यूजर्स द्वारा सुझाव मांगे जा रहे है। वनप्लस के स्मार्टफोन को देखते हुए अंदाजा लगाया जा सकता है के वनप्लस इस बार प्रीमियम टीवी लेकर आएगा जो अन्य फ्लैगशिप स्मार्ट टीवी से किफायती होगा।

वनप्लस की ओर से आने वाला यह नया टीवी मॉडल कब लॉन्च होगा इस बारे में कोई खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन हमें उम्मीद है के यह टीवी वनप्लस 6T या फिर अगले वनप्लस 7 के साथ रिलीज़ हो सकता है। आने वाले दिनों में सोनी, एलजी और सैमसंग जैसे दिग्गज टीवी ब्रांड को वनप्लस कड़ी टक्कर जरूर देगा। खैर फ़िलहाल तो आज के लिए बस इतना ही। अगर आपको अपने फ़ोन से जुड़े कोई भी सवाल हो तो आप निचे कमेंट कर हमसे पूछ सकते है। हम आपके सभी सवालों का जवाब जरूर देंगे। इस पोस्ट को लाइक और शेयर जरूर करें।

ऐसी ही खबरों के लिए अभी फॉलो का बटन दबाएँ।