दुनिया का पहला 10GB रैम वाला फ़ोन पेश करेगा ओप्पो !

859
Oppo R17 Leaked 1
Source: Tenaa

आमटेक.नेट: ओप्पो ने इस साल अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन ओप्पो फाइंड X के जरिए सब को दिखा दिया है के वह एक ब्रांड के तौर पर कितने अभिनव है। फाइंड X अपनी डिज़ाइन और उस मोटोराइज्ड स्लाइडिंग कैमरा के चलते काफी हिट फ़ोन साबित हुआ। इस फ़ोन की सफलता के बाद अब सभी की निगाहें ओप्पो के आने वाले नए फ़ोन ओप्पो R17 पर लगी है।

ओप्पो R17 से जुडी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी आज लीक होकर आई है। इस फ़ोन की एक तस्वीर आज सामने आई है। इस तस्वीर में साफ़ तरीके से इस फ़ोन की डिज़ाइन को देखा जा सकता है। यह फ़ोन देखने में साधारण सा लगता है लेकिन इस फ़ोन में पीछे की तरफ जो ब्लैक और ब्लू कलर ग्रेडिएंट मिलता है वह इसे एक हटके लुक प्रदान करता है। डिज़ाइन में यह फ़ोन काफी प्रीमियम दिख रहा है।

जहाँ तक डिस्प्ले की सवाल है तो बता दे के इस फ़ोन में 6.3 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले देखने के लिए मिलेगी। इस फ़ोन में ड्यूल कैमरास मिलेंगे लेकिन यह कैमरास कितने मेगापिक्सेल के होंगे इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। हार्डवेयर की बात करें तो बता दे के यह फ़ोन 10GB रैम के साथ आएगा। यदि ऐसा हुआ तो यह दुनिया का पहला ऐसा फ़ोन होगा जो 10GB रैम से लैस होगा।

इस फ़ोन में 3415mAh की बैटरी हो सकती है जो ओप्पो की खुदकी फ़ास्ट बैटरी चार्जिंग तकनीक को सपोर्ट करेगी। यह फ़ोन अगले महीने में चाइना के अंदर लॉन्च हो सकता है। भारत में यह फ़ोन आएगा या नहीं इस बारे में अभी तक कोई खबर सामने नहीं आई है।

ओप्पो के पिछले R सीरीज के फ़ोन को देखते हुए इस फ़ोन की भारत में लॉन्च होने की उम्मीद काफी कम है। अगर आपको अपने फोन से जुड़े कोई सवाल हो तो आप निचे कमेंट कर हमसे पूछ सकते है। हम आपके सभी सवालों का जवाब जरूर देंगे। इस पोस्ट को लाइक और शेयर जरूर करें।

लेटेस्ट अपडेट के लिए हमसे युट्यूब, फेसबुक, ट्वीटर और इन्स्टाग्राम पर जुड़ें !