ओप्पो ने पेश किया 25 मेगापिक्सेल वाला सेल्फी फ़ोन Oppo F7 !

1011
Oppo F7 Price and Specifications In India

आमटेक.नेट: सेल्फी और सोशल मीडिया के इस ज़माने में पिछलें कुछ सालों में ओप्पो एक बेस्ट सेल्फी कैमरा ब्रांड के तौर पर उभरकर आया है। ओप्पो F5 को मिली जबरदस्त सफलता के बाद भारत में आज ओप्पो ने अपना नया सेल्फी एक्सपर्ट स्मार्टफोन ओप्पो F7 मशहूर क्रिकेटरों के हाथों रिलीज़ किया। प्रीमियम लुक और जबरदस्त सेल्फी कैमरा के साथ आने वाले ओप्पो F7 में आपको पिछलें साल लॉन्च हुए ओप्पो F5 की तुलना में कई सारे अपग्रेड देखने के लिए मिलते है।

डिज़ाइन के मामले में नया F7 काफी प्रीमियम और स्लीक डिज़ाइन के साथ आता है। इस बार आपको नए स्मार्टफोन में नौच के साथ आने वाली डिस्प्ले है जो आईफ़ोन X और विवो V9 से मिलती जुलती है। 6.23 इंचेस की LTPS IPS फुल एचडी प्लस डिस्प्ले इसमें दी गई है जो नए 19:9 अस्पेक्ट रेश्यो के साथ आती है। डिस्प्ले को सुरक्षित रखने के कोर्निंग गोरिल्ला गिलास 5 इसमें दिया गया है।

फोटोग्राफी को बेहतर बनाने के लिए ओप्पो F7 में पीछे की तरफ आपको 16 मेगापिक्सेल का सिंगल कैमरा दिया गया है, यह सेंसर f/1.8 अपर्चर के साथ आता है। सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए सामने 25 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया गया है जो सोनी के सेंसर से लैस है। यह कैमरा ओप्पो की मशहूर AI ब्यूटी तकनीक 3.0 के साथ आता है। यह आर्टिफीसियल इंटेलीजेंस तकनीक F5 में पहली बार देखने के लिए मिली थी लेकिन इस बार इसमें काफी अपग्रेड किए गए है। यह एडवांस तकनीक आपके विडियो और फोटोज में इस्तेमाल की जा सकती है। आप इस स्मार्टफोन से 4K विडियो 30fps पर रिकॉर्ड कर सकते है।

इस बार ओप्पो F7 में हेलिओ P60 यह प्रोसेसर दिया गया है जो पिछले साल के F5 की तुलना में करीब 80 प्रतिशत तेज परफॉर्म करता है। अब तक ओप्पो के किसी भी फ़ोन में इतना बढ़िया परफॉरमेंस अपग्रेड आपको देखने के लिए नहीं मिला है। नया ओप्पो F7 दो वैरिएंट में लॉन्च किया गया है, पहला मॉडल 4GB रैम और 64GB स्टोरेज से लैस है तो वही दूसरा मॉडल 6GB की रैम और 128GB की स्टोरेज के साथ आता है। आप दी गई इस स्टोरेज को एक्सटर्नल मेमोरी कार्ड की मदद से करीब 256GB तक बढ़ा भी सकते है। इस स्मार्टफोन में ट्रिपल स्लॉट दिया गया है जिसकी मदद से आप एक साथ दो सिम कार्ड और एक मेमोरी कार्ड F7 में चला सकते है।

A post shared by aamtech.net (@aamtech_) on

सॉफ्टवेर में F7 लेटेस्ट एंड्राइड वर्शन ओरियो 8.1 के साथ आता है जिसके ऊपर आपको ओप्पो का अपना यूजर इंटरफ़ेस कलर ओस 5.0 दिया गया है। इस नए यूजर इंटरफ़ेस में कुछ हटके और नए फीचर जैसे के AI बैटरी, AI बोर्ड और स्पेशल थीम भारतीय ग्राहकों को ध्यान में रखकर दि गई है। मल्टीटास्किंग और गेमिंग को देखते हुए इस स्मार्टफोन में मल्टीविंडो फीचर दिया गया है जो काफी अच्छे से काम करता है और आपको जरूर पसंद आएगा।

फ़ोन को सुरक्षित रखने के लिए F5 की तरह ही F7 में फेसिअल अनलॉक यह फीचर दिया गया है, इस बार इसे अधिक सुरक्षित करके दिया गया है। बैटरी की बात करें तो नया स्मार्टफोन 3400mAh की बैटरी से लैस है। नया ओप्पो F7 तीन कलर ब्लैक, वाइट और सोलर रेड में उपलब्ध है। जैसे के हमने कहा यह फ़ोन दो वैरिएंट में लॉन्च किया गया है 4GB वैरिएंट की कीमत 21,990 रूपये है तो वही 6GB रैम वाले मॉडल की कीमत 26,990 रूपये रखी गई है।

यह दोनों स्मार्टफोन आप फ़्लैश सेल के जरिए 2 अप्रैल को ऑनलाइन फ्लिप्कार्ट से और ऑफलाइन ओप्पो के स्टोर से खरीद सकते है। खैर फ़िलहाल तो आज के लिए बस इतना ही अगर आपको अपने फ़ोन संबंधित कोई भी सवाल हो तो आप नीचे कमेंट कर हमसे पूछ सकते है हम आपजे सभी सवालों का जवाब जरूर देंगे।