आकर्षक डिज़ाइन के साथ Oppo F9 हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन !

1412
Oppo F9 Launched Know Price, Specifications and Release Date In India

एक से बढ़कर एक फ़ोन लॉन्च करने के बाद हुए एक इवेंट के अंदर ओप्पो ने आखिरकार अपना नया मिड रेंज स्मार्टफोन रिलीज़ कर दिया है. लॉन्च हुए इस फ़ोन का नाम ओप्पो F9 है इस फ़ोन को लेकर ओप्पो फैन काफी बेसब्री से इंतेजार कर रहे थे.

ओप्पो F9 का मुख्य आकर्षण है इसमें दिया गया V शेप का नौच. यह नौच इस फ़ोन को अन्य फ़ोन की तुलना में अलग बनाता है. इस फ़ोन की कीमत RM1399 रूपये रखी गयी है. भारतीय चलन में इस फ़ोन की कीमत करीब 23 हजार के आसपास होती है. फीचर और हार्डवेयर को देखते हुए यह कीमत अच्छी रखी गयी है.

ओप्पो F9 स्पेसिफिकेशन:

F9 में 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जो 19.5:9 अस्पेक्ट रेश्यो और LTPS TFT पैनल से लैस है. फोटोग्राफी के लिए फ़ोन में पीछे की तरफ 16+2 मेगापिक्सेल के ड्यूल कैमरा है तो वही सामने सेल्फी के लिए 25 मेगापिक्सेल का कैमरा है. दोनों कैमरा से आप 1080p विडियो 30fps पर रिकॉर्ड कर पाएंगे.

मीडियाटेक हेलिओ P60 पर काम करने वाला यह फ़ोन 6GB रैम और 64GB स्टोरेज में उपलब्ध है. दी गयी इस इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256GB तक बढाया भी जा सकता है. इस फ़ोन के अंदर लेटेस्ट एंड्राइड वर्शन ओरियो 8.1 है जो कलर ओस 5.2 पर काम करता है. इस फ़ोन को एंड्राइड 9.0 का भी अपडेट आ जायेगा. ओप्पो F9 में आपको स्टैण्डर्ड 3500mAh की बैटरी मिलती है। यह स्टैण्डर्ड बैटरी ओप्पो की फ़ास्ट बैटरी चार्जिंग तकनीक VOOC फ़्लैश चार्ज को सपोर्ट करती है जो इस फ़ोन में दी गयी बैटरी को सिर्फ 30 मिनट में चार्ज कर सकते है.

कनेक्टिविटी के लिए इस फ़ोन में 4G VoLTE, ब्लूटूथ 5.0, और वाई-फाई 802.11 की सुविधा दी गयी है. ओप्पो F9 के अंदर आपको 3.5mm और माइक्रो USB जैसे पोर्ट देखने के लिए मिलते है. प्रोक्सिमिटी, इ-कंपास, लाइट और एक्सलेरेशन जैसे सेंसर ओप्पो F9 में है. यह फ़ोन तीन रंग सनराइज रेड, ट्वाईलाईट ब्लू और स्टार्री पर्पल में उपलब्ध है.