ओप्पो R17 प्रो के कुछ दमदार फीचर जो आपको नहीं पता !

994
Oppo R17 Pro Price, Specifications and Features in India 1

आमटेक.नेट: ओप्पो ने इस साल अपने फाइंड X इस फ्लैगशिप फ़ोन की वजह से काफी नाम कमाया है। इस फ़ोन की सफलता के बाद आया नया ओप्पो R17 प्रो भी एक बेहतरीन फ़ोन है जो ओप्पो फाइंड X जैसा ही हटके है।

आज की इस पोस्ट में हम आपको नए स्मार्टफोन ओप्पो R17 प्रो के कुछ हटके फीचर के बारे में बताएँगे तो अगर आप कोई नया फ़ोन लेने की सोच रहे है तो यह पोस्ट पूरी जरूर पढ़े।

#वाटरड्राप डिस्प्ले:

Third party image reference

ओप्पो F9 प्रो के बाद R17 प्रो में वाटरड्राप डिस्प्ले का इस्तेमाल ओप्पो ने किया है। इस डिस्प्ले में सामने एक V शेप वाला नौच दिया गया है। यह V शेप नौच देखने में किसी पानी की बूँद जैसा दिखता है इसीलिए इस डिस्प्ले का नाम वाटरड्राप डिस्प्ले रखा गया है। डिस्प्ले काफी ब्राइट और क्लियर है।

#सुपर vooc चार्जिंग तकनीक:

Third party image reference

ओप्पो ने इस साल अपने फाइंड x इस स्मार्टफोन में पहली बार सुपर vooc इस तकनीक को रिलीज़ किया था। उसके बाद ओप्पो R17 प्रो में यह तकनीक दी गयी है। इस तकनीक की मदद से आप अपने फ़ोन को सिर्फ 25 से 30 मिनट में पूरा चार्ज कर सकते है। यह दुनिया की सबसे तेज फ़ोन बैटरी चार्जिंग तकनीक है।

#ट्रिपल रियर कैमरास:

Third party image reference

ओप्पो का यह पहला फ़ोन है जो तीन रियर कैमरास के साथ आता है। सैमसंग गैलेक्सी S9 प्लस और नोट 9 जैसे स्मार्टफोन में मिलने वाली वेरिएबल अपर्चर कैमरा तकनीक ओप्पो के किसी फ़ोन में पहली बार देखने के लिए मिली है। इस तकनीक की मदद से आप अपने फ़ोन से अँधेरे में अच्छे फोटो निकाल सकते है। फोटोग्राफी के लिए यह ओप्पो का अब तक का सबसे बेस्ट फ़ोन साबित होता है।

ओप्पो का यह पहला फ़ोन भी है जो स्नैपड्रैगन 710 इस प्रोसेसर से लैस है। इस फ़ोन की कीमत करीब 30 हजार के आसपास है। यह फ़ोन अभी चाइना में उपलब्ध है। भारत में यह फ़ोन जल्द ही आ सकता है।

फ़ोन से जुडी ऐसी ही खबरों के लिए अभी फॉलो का बटन दबाएँ।