ओप्पो का धांसू स्मार्टफोन R17 प्रो हुआ लॉन्च !

893
ओप्पो का धांसू स्मार्टफोन R17 प्रो हुआ लॉन्च ! ओप्पो R17 प्रो का प्राइस Oppo R17 Pro Amazon

आमटेक.नेट: ओप्पो ने इस साल अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन ओप्पो फाइंड एक्स की सफलता के बाद R17 प्रो चाइना में पेश किया था। चाइना में मिली अच्छी प्रतिक्रिया के बाद भारत में ओप्पो ने यह फ़ोन रिलीज़ कर दिया है।

नया R17 प्रो एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन है जिसमें पीछे की तरफ ट्रिपल रियर कैमरा सेंसर देखने के लिए मिलते है। पीछे इस फ़ोन में 12+20 मेगापिक्सेल के दो मुख्य सेंसर है तो वही तीसरा सेंसर एक TOF 3D डेप्थ सेंसर है। 12 मेगापिक्सेल का कैमरा सेंसर वेरिएबल अपर्चर के साथ आता है, यह अपर्चर f/1.8 से लेकर f/2.4 के बिच है। सेल्फी के लिए सामने 25 मेगापिक्सेल का फ्रंट सेल्फी कैमरा है जो f/2.0 वाइड अपर्चर से लैस है।

यह स्मार्टफोन लेटेस्ट स्नैपड्रैगन प्रोसेसर 710 के साथ आता है। परफॉरमेंस को देखते हुए यह नया प्रोसेसर काफी दमदार माना जा रहा है। अद्रेनो 616 ग्राफ़िक्स के कारण यह फ़ोन हैवी गेम्स आराम से चला पायेगा। भारत में इस फ़ोन को 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ उतारा गया है।

ओप्पो R17 प्रो में 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जो 19.5:9 अस्पेक्ट रेश्यो के साथ आती है। डिस्प्ले को प्रोटेक्ट करने के लिए कोर्निंग गोरिल्ला गिलास 6 भी इस फ़ोन में उपलब्ध है। करीब 3700mAh की बैटरी R17 प्रो में दी गयी है, जो फ़ास्ट बैटरी चार्जिंग तकनीक सुपर वुक के साथ आती है। एंड्राइड ओरियो 8.1 पर आधारित यूजर इंटरफ़ेस कलर ओस 5.2 पर यह फ़ोन काम करता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by aamtech.net (@aamtech_) on

 भारत में दो रंग ग्रीन और ग्रेडिएंट मिस्ट कलर में यह फ़ोन रिलीज़ किया गया है। ओप्पो R17 प्रो की कीमत 45,990 रूपये राखी गयी है। आप इस फ़ोन को ऑनलाइन फ्लिप्कार्ट, अमेज़न, पेटिएम मॉल और ऑफलाइन ओप्पो रिटेलर स्टोर से खरीद सकते है। 7 दिसंबर के बाद यह फ़ोन बाजार में उपलब्ध हो जायेगा। फीचर्स को देखते हुए R17 प्रो सैमसंग गैलेक्सी A9 को आने वाले दिनों में काफी टक्कर दे सकता है।

फ़ोन से जुडी ऐसी ही रोचक खबरों के लिए अभी फॉलो का बटन दबाएँ।