3 और 4 कैमरा वाले फ़ोन भूल जाओं आ रहा है 16 कैमरा वाला फ़ोन !

1216
Lg 16 Camera Phone - Via Letsgodigital.org 4

आमटेक.नेट: एक वक्त था जब फ़ोन में सिंगल कैमरा से भी अच्छे फोटो आ जाते थे। लेकिन पिछले कुछ सालों में ड्यूल कैमरा का जो ट्रेंड शुरू हुआ है। वह अब काफी तेजी से मोबाइल बाजार में छा रहा है।

कुछ ही दिनों पहले हमने 4 रियर कैमरा वाला फ़ोन सैमसंग गैलेक्सी A9 देखा है। खबरों की माने तो नोकिया अब 5 रियर कैमरा वाला नोकिया 9 यह फ़ोन जल्द ही लेकर आ रहा है। लेकिन एलजी एक ऐसे फ़ोन पर काम कर रहा है जिसमें पीछे की तरफ 4-5 नहीं बल्कि पुरे 16 कैमरा सेंसर देखने के लिए मिलेंगे।

ताज़ा आई पेटेंट रिपोर्ट से यह साफ़ हो गया है के एलजी 16 कैमरा वाले एक फ़ोन पर काम कर रहा है। 16 कैमरा को एक साथ काम में लाने के लिए एलजी ख़ास सॉफ्टवेर पर भी काम कर रहा है। एलजी नतोदर और उतल आकार में इन 16 सेंसर को अपने फ़ोन में लगाएगा जिसके चलते इंसानी आखोँ जैसे यह काम करेंगे।

अब एलजी पुरे 16 कैमरा सेंसर को एक साथ किस तरह से इस्तेमाल करेगा इस बारे में थोड़ी सी जानकारी पेटेंट स्केच से आ जाती है। पेटेंट की स्केच से हमें फ़ोन की डिज़ाइन का भी अंदाजा आता है। यह जो भी फ़ोन होगा वह फ्लेक्सिबल डिस्प्ले डिज़ाइन के साथ आएगा और इसमें करीब 7 इंच के ऊपर की ही डिस्प्ले देखने के लिए मिल सकती है। साथ ही कुछ स्केच में ड्यूल डिस्प्ले भी देखने के लिए मिल रही है। इस फ़ोन में सामने और पीछे दोनों तरफ फ्रंट और रियर स्टीरियो स्पीकर होंगे।

इस वक्त इस फ़ोन को लेकर काफी ज्यादा कयास लगाये जा रहे है। यदि यह सब जानकारी सच है। तो हमें उम्मीद है के अगले साल की शुरुआत में एलजी MWC 2019 में यह फ़ोन पेश कर सकता है। कैमरा के मामलों में यह फ़ोन अब तक का सबसे हटके फ़ोन साबित हो सकता है। आज की इस पोस्ट को लाइक और शेयर करना ना भूलें।

फ़ोन से जुडी ऐसी ही लेटेस्ट खबरों के लिए अभी फॉलो का बटन दबाएँ।

Source: 12