Paytm की नई ऑफर, फ़ोन डैमेज होने पर वापस मिलेंगे पूरे पैसे!

1176
PayTm Mall
Paytm

आमटेक.नेट: नोट बंदी के बाद पेटीएम यह वॉलेट भारत में काफी मशहूर हो गया। पेटीएम की मुख्य कंपनी पेटीएम मॉल ने आज अपने ग्राहकों के लिए नया प्लान पेश किया है। मोबाइल प्रोटेक्शन नाम के इस प्लान के तहत यदि ग्राहक पेटीएम से फ़ोन खरीदता है तो उसे पेटीएम की और से स्क्रीन डैमेज, लिक्विड डैमेज और चोरी जैसी हादसों के लिए लाभ मिलेगा।

इस प्लान का लाभ उठाने के लिए, आपको फ़ोन पेटीएम मॉल से ही लेना होगा। यह प्लान मुफ्त नहीं है, आपको यह प्लान पाने के लिए फ़ोन का 5 प्रतिशत हिस्सा फीस के तौर पर देना पड़ेगा। यह प्लान एक साल की वैधता के साथ आता है। इस प्लान को व्यक्तिगत रूप से ग्राहक को दिया जाएगा।

Paytm

यह प्लान इस वक्त सभी स्मार्टफोन ब्रांड जैसे के एप्पल, सैमसंग, शाओमी, वीवो, ओप्पो और अन्य ब्रांड पर उपलब्ध है। इस प्लान को लेने के बाद यदि आपके फ़ोन में कोई खराबी आती है तो पेटीएम द्वारा आपके फ़ोन को घर से पिक किया जाएगा या फिर नजदीकी केयर में जाने की सलाह दी जाएगी। ऐसे में अगर आपका फ़ोन ठीक नहीं हो पाया तो पेटीएम आपके फ़ोन की मौजूदा कीमत के अनुसार आपको पैसे देगा।

इस प्लान में कोई छिपी हुई शर्तें नहीं रखी गई है जो एक काफी अच्छी बात है। इस योजना की वजह से ऑनलाइन फ़ोन खरीदने का अनुभव अच्छा और सुरक्षित हो जाएगा। आपको बता दे के अमेज़न और फ्लिप्कार्ट द्वारा भी ऐसे प्लान मिलते है लेकिन वह थर्ड पार्टी प्लान होने की वजह से बाद में ग्राहक को अकसर दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और यही कारण है के ग्राहक ऐसे प्लान ज्यादा तौर पर नहीं लेते है।

खैर फ़िलहाल तो आज के लिए बस इतना ही। यदि आपको इस योजना संबंधित या फिर अपने फ़ोन से जुड़े कोई सवाल हो तो आप नीचे कमेंट कर हमसे पूछ सकते है। हम आपके सभी सवालों का जवाब जरूर देंगे। इस पोस्ट को लाइक और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

ऐसी न्यूज़ डायरेक्ट अपने फ़ोन पर पाने के लिए वेबसाइट पर दिए बेल बटन को जरूर दबाएँ|