फ़ोन अवार्ड 2018: टॉप 5 बेस्ट फ्लैगशिप फ़ोन !

807
फ़ोन अवार्ड 2018 टॉप 5 बेस्ट फ्लैगशिप फ़ोन

आमटेक.नेट: साधारण फ़ोन पिछलें कुछ सालों में काफी स्मार्ट हुए है। इस साल बेजल लैस डिस्प्ले और ट्रिपल रियर कैमरास का ट्रेंड काफी चला। PUBG और फोर्टनाईट जैसे गेम्स के चलते गेमिंग फ़ोन की भी काफी चर्चा इस साल हमने देखी।

अकसर साल की सबसे बेस्ट और नयी तकनीक फ्लैगशिप फ़ोन के अंदर देखने के लिए मिलती है। साल का अंत होने को आया है और इसीलिए आज हम आपको इस साल के 5 बेस्ट फ्लैगशिप फ़ोन के बारे में बताएँगे।

#01 मेट 20 प्रो:

हुवावे ने इस साल अपने स्मार्टफोन के जरिये ग्लोबल मार्किट में एप्पल और सैमसंग जैसे दिग्गज ब्रांड को कड़ी टक्कर दी। 7nm प्रोसेसर, ट्रिपल रियर कैमरास, बेस्ट इन क्लास डिस्प्ले, रिवर्स चार्ज, इनडिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फ़ास्ट वायरलैस चार्जिंग जैसे फीचर इस फ़ोन को ख़ास बनाते है। हुवावे का मेट 20 प्रो इस साल का सबसे बेस्ट फ़ोन है ऐसा हम कह सकते है।

#02 सैमसंग गैलेक्सी नोट 9:

बाजार में जहाँ नौच का ट्रेंड देखने के लिए मिला वही सैमसंग ने नोट 9 के जरिये साबित कर दिया के एक फ़ोन बिना नौच के भी अच्छा फ़ोन साबित हो सकता है। सैमसंग की नोट सीरीज बड़ी डिस्प्ले और नोट पेन की वजह से मशहूर है। इस साल के नोट 9 में सबसे बेस्ट डिस्प्ले दी गयी है। बेस्ट इन क्लास क्वैड एचडी डिस्प्ले, वायरलैस S पेन और नए कैमरास के चलते यह फ़ोन काफी हटके साबित हुआ।

#03 आईफ़ोन XS मैक्स:

शुरुआत से ही आईफ़ोन के अंदर काफी छोटी डिस्प्ले देखने के लिए मिली है। लेकिन इस साल आये XS मैक्स में बड़ी डिस्प्ले देखने के लिए मिली। बड़ी डिस्प्ले के कारण एप्पल के इस फ़ोन को काफी पसंद किया गया। स्मूथ सॉफ्टवेर, नए कैमरास और एडवांस हार्डवेयर के चलते इस फ़ोन ने काफी नाम कमाया। एप्पल A12 प्रोसेसर कारण यह फ़ोन साल के सबसे तेज फ़ोन में से एक है।

#04 गूगल पिक्सेल 3 XL:

गूगल पिक्सेल 2 XL के बाद इस साल पिक्सेल 3 XL फ़ोन ने स्मार्टफोन फोटोग्राफी को काफी बेहतरीन बना दिया। नाईटस्केप मोड के चलते नया फ़ोन लो लाइट फोटोग्राफी के लिए सबसे बेस्ट साबित हुआ। कैमरास के अलावा इस फ़ोन में दिया गया सॉफ्टवेर भी इस फ़ोन ख़ास बनाता है। डिज़ाइन में यह फ़ोन काफी साधारण दिखता है इसीलिए इस फ़ोन को चौथे स्थान पर रखा गया है।

#05 वनप्लस 6T:

वनप्लस की तरफ से आने वाला यह फ़ोन एक मिड रेंज फ्लैगशिप फ़ोन है। इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक, V नौच डिस्प्ले और कम दाम के चलते यह फ़ोन अन्य फ्लैगशिप फ़ोन की तुलना में इस साल काफी सफल रहा। कैमरा में यह फ़ोन थोडा साधारण है लेकिन फिर भी अन्य अच्छे फीचर्स के चलते यह फोन कमाल का है ऐसा कह सकते है।

यह थे इस साल के कुछ बेस्ट फ़ोन लेकिन इन सब फ़ोन के अलावा एलजी V40 थिंक, हुवावे P20 प्रो और सोनी एक्सपेरिया XZ 3 भी काफी अच्छे फ्लैगशिप फ़ोन है। इस पोस्ट को लाइक और शेयर जरूर करें।

फ़ोन से जुडी ऐसी ही खबरों के लिए अभी फॉलो का बटन दबाएँ।