पोको F1 का आर्मर एडिशन हुआ लॉन्च, अब होगी सबकी छुट्टी !

893
पोको F1 का आर्मर एडिशन हुआ लॉन्च, अब होगी सबकी छुट्टी ! Poco F1 Armour Edition

आमटेक.नेट: शाओमी ने अपना नए सब ब्रांड पोको के तहत पेश किया बजट फ्लैगशिप स्मार्टफोन पोको F1 साल के सबसे बेहतरीन फ़ोन में से एक है। हॉनर प्ले, वनप्लस 6T और असुज़ जेनफ़ोन 5Z जैसे दमदार फ़ोन को पछाड़ने वाले इस फ़ोन का नया आर्मर एडिशन भारत में आज रिलीज़ हो गया है।

शुरुआत में सिर्फ 8GB रैम के तहत मिलने वाला आर्मर एडिशन फ़ोन वैरिएंट अब 6GB रैम में भी उपलब्ध कराया गया है। साधारण पोको F1 की तुलना में आर्मर एडिशन की डिज़ाइन में काफी अंतर है। केवलार मटेरियल के इस्तेमाल से यह स्मार्टफोन अन्य फ़ोन की तुलना में काफी हटके साबित होता है। इस मटेरियल के कारण यह फ़ोन आकर्षक और प्रीमियम दीखता है।

पोको F1 6GB रैम आर्मर एडिशन की कीमत करीब 23,999 रूपये रखी गयी है। यह फ़ोन कल फ्लिप्कार्ट और शाओमी की अधिकारिक वेबसाइट से आप खरीद सकते है। यदि आप अपना पुराना फ़ोन इस नए वैरिएंट के साथ एक्सचेंज करते है तो आपको करीब 2 हजार रुपयों तक की एडिशनल एक्सचेंज छूट भी मिलेगी।

यह फ़ोन 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज में उपलब्ध है। फ्लैगशिप प्रोसेसर कॉलकॉम स्नैपड्रैगन 845 पोको F1 के अंदर दिया गया है। गेमिंग और मल्टीटास्किंग को ध्यान में रखते हुए इस फ़ोन में लिक्विड कुलिंग तकनीक का भी इस्तेमाल किया गया है। इंटरनल स्टोरेज को बढ़ाने की सुविधा भी इस फ़ोन में मौजूद है, जिसके चलते आप एक्सटर्नल माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से इंटरनल स्टोरेज को करीब 256GB तक बाधा भी सकते है।

फोटोग्राफी के लिए इस फ़ोन में 12+5 मेगापिक्सेल के ड्यूल रियर सेंसर है तो वही सामने सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 4000mAh की बैटरी वाला यह फ़ोन फ़ास्ट बैटरी चार्जिंग तकनीक क्विक चार्ज 3.0 को सपोर्ट करता है। एंड्राइड ओरियो 8.1 पर आधारित यूजर इंटरफ़ेस MIUI 10 के कारण इस फ़ोन का सॉफ्टवेर काफी तेज है।

पोको F1 6GB आर्मर एडिशन कल से फ्लिप्कार्ट और मी.कॉम पर उपलब्ध हो जायेगा। आप इस फ़ोन को ऑफलाइन शाओमी मी स्टोर से भी खरीद पाएंगे।

फ़ोन से जुडी ऐसी ही खबरों के लिए अभी फॉलो का बटन दबाएँ।