पोको F1 के 3 दमदार फीचर जो आईफ़ोन में भी नहीं मिलते !

1212
Xiaomi Pocophone F1 Price and Specifications in India SEO

आमटेक.नेट: शाओमी ने भारत में अपने पोको ब्रांड की शुरुआत कर दी है। यह एक ऐसा ब्रांड है जो फ्लैगशिप फ़ोन बनाएगा। इस ब्रांड की तरफ से आने वाला नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन पोको F1 कल भारत में लॉन्च हुआ है।

यह एक मिड रेंज फ्लैगशिप फ़ोन है जो काफी दमदार हार्डवेयर के साथ आता है। आज की इस पोस्ट में हम आपको इस फ़ोन में मिलने वाले कुछ बेस्ट फीचर के बारे में बताएँगे। तो कोई नया फ़ोन लेने से पहले इस फ़ोन के इन ख़ास फीचर्स के बारे में जान ले इस पोस्ट में।

#बेस्ट प्रोसेसर:

यह दुनिया का सबसे सस्ता फ़ोन है जो फ्लैगशिप प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 845 से लैस है। भारत में इस फ़ोन की कीमत 20,999 रूपये रखी गई है। इस दाम पर कोई भी ब्रांड आपको यह प्रोसेसर नहीं देता है। इस प्रोसेसर के कारण यह एक बेस्ट फ़ोन साबित होता है।

#लिक्विड कुलिंग तकनीक:

जैसे के हमने बताया के इस फ़ोन के अंदर फ्लैगशिप प्रोसेसर है तो जाहिर के आप इस फ़ोन में ज्यादा गेम्स और मल्टीटास्किंग करेंगे। फ़ोन का ज्यादा उपयोग करने से फ़ोन जल्द ही गरम हो जाते है। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए इस फ़ोन में लिक्विड कुलिंग तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। इस तकनीक की मदद से आपके फ़ोन के तापमान को कम रखा जा सकता है।

#ड्यूल पिक्सेल ऑटोफोकस:

सोशल मीडिया के इस ज़माने में आपके फ़ोन में सबसे बेस्ट कैमरा का होना जरूरी होता है। इसीलिए इस फ़ोन के अंदर एडवांस कैमरा तकनीक ड्यूल पिक्सेल ऑटोफोकस का उपयोग किया गया है। यह तकनीक किसी भी बजट और मिड रेंज फ़ोन में उपलब्ध नहीं है।

खैर यह थी कुछ ख़ास बाते इस फ़ोन से जुडी। अगर आप यह फ़ोन लेना चाहते है तो जरूर लीजिये। आपको यह फ़ोन जरूर पसंद आएगा। पोस्ट को लाइक और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। ऐसी ही फ़ोन से जुडी खबरों के लिए अभी फॉलो का बटन दबाएँ।