पोको की फिर होगी धूम, सामने आया पोको F2

670
पोको की फिर होगी धूम, सामने आया पोको F2 Poco F2 Price Poco F2 Specifications Poco F2 Release Date

आमटेक.नेट: शाओमी ने अपने सब ब्रांड पोको के चलते काफी नाम कमाया है। पोको की तरफ से आने वाला पहला स्मार्टफोन पोको F1 भारत में काफी सफल फ़ोन साबित हुआ है। बेस्ट फीचर्स और किफायती दाम के चलते इस नए स्मार्टफोन ने कई महंगे फ्लैगशिप फ़ोन को पछाड़ दिया है।

पोको F1 को मिली दमदार सफलता के बाद यह ब्रांड अब इस फ़ोन का अगला वर्शन पोको F2 पर काम कर रहा है। आज कल लॉन्च होने वाले हर एक फ़ोन की तरह इस फ़ोन की भी लेटेस्ट जानकारी लीक होकर सामने आई है। फ़ोन टेस्टिंग प्लेटफार्म गीकबेंच पर पोको F2 से जुडी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी सामने निकलकर आई है।

लीक होकर आये इस स्क्रीनशॉट में हम पोको F2 के प्रोसेसर और अन्य हार्डवेयर की जानकारी साफ़ तरीके से देख सकते है। फोटो से पता चलता है के आने वाले पोको F2 में फ्लैगशिप प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 845 देखने के लिए मिलेगा। यह प्रोसेसर पोको F1 में इस वक्त मौजूद है लेकिन नए पोको F2 में प्रोसेसर की जगह नए कैमरा सेंसर के साथ ही बेहतरीन डिस्प्ले देखने के लिए मिल सकती है।

इस फोटो में जो वैरिएंट देखने के लिए मिल रहा है उसमें 6GB की रैम मौजूद है। टेस्ट किया गया यह स्मार्टफोन एंड्राइड पाई 9.0 पर काम करता है। सिंगल कोर का परफॉरमेंस करीब 2321 है तो वही मल्टीकोर परफॉरमेंस 7564 के करीब है। फ्लैगशिप हार्डवेयर के चलते यह परफॉरमेंस दमदार है ऐसा हम कह सकते है।

पोको F2 से जुडी काफी कम जानकारी अभी उपलब्ध है। इन लीक्स से यह तो साफ़ हो गया है के पोको का यह नया स्मार्टफोन जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकता है। खैर फ़िलहाल तो आज के लिए बस इतना ही अगर आपको अपने फोन से जुड़े कोई भी सवाल हो तो आप निचे कमेंट कर हमसे पूछ सकते है। हम आपके सभी सवालों का जवाब जरूर देंगे।

फ़ोन से जुडी ऐसी ही खबरों के लिए अभी हमें फॉलो करें।