लॉन्च से पहले लीक हुई इस दमदार फ़ोन की कीमत !

703
Zenfone 5Z Price and Release Date India

आमटेक.नेट: साल की शुरुआत में MWC 2018 के अंदर असूस ने अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन असूस ज़ेनफोन 5Z पेश किया। आकर्षित करने वाली डिज़ाइन और ब्राइट डिस्प्ले के चलते इस स्मार्टफोन को यूज़र्स द्वारा काफी पसंद किया गया। फरवरी 2018 से ही इस फ़ोन के लॉन्च का सभी असूस प्रशसंकों द्वारा बेसब्री से इन्तेजार किया जा रहा है।

बड़े दिनों को प्रतीक्षा के बाद यह फोन भारत में कल लॉन्च होने वाला है। लॉन्च से पहले ही इस फ़ोन की कीमत सामने आ चुकी है। लीक होकर आई यह फ़ोन की कीमत फ़ोन के फ़ीचर्स को देखते हुए असली लगती है।

भारत में यह स्मार्टफोन तीन स्टोरेज वैरिएंट में उपलब्ध होगा। 6GB/64GB मॉडल की कीमत 29,999 रुपये रखी गई है। 8GB/128GB वैरिएंट 32,999 रुपये मिलेगा तो वही टॉप वैरिएंट जो 8GB रैम/256GB स्टोरेज से लैस है उसे आप 36,999 रुपये में खरीद सकते है। बता दे के यह स्मार्टफोन नो कॉस्ट ईएमआई पर भी उपलब्ध होगा।

बात करें अन्य हार्डवेयर की तो इस फोन के अंदर स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर देखने के लिए मिलेगा। 6.2 इंचेस की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले से लैस 5Z में 18.7:9 अस्पेक्ट रेश्यो वाली डिस्प्ले देखने के लिए मिलती है। यह डिस्प्ले कोर्निंग गोरिल्ला गिलास 5 द्वारा सुरक्षित की गई है।

फ़ोन में पीछे की तरफ ड्यूल 12 मेगापिक्सेल के कैमरा देखने के लिए मिलते है तो वही सामने 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा देखने के लिए मिलता है। एंड्राइड ओरियो 8.1 पर काम करने वाला है स्मार्टफोन 3300mAh की बैटरी से लैस है। यह स्मार्टफोन कल भारत में लॉन्च हो जाएगा। खैर फिलहाल तो आज के लिए बस इतना ही अगर आपको इस फ़ोन से जुड़े कोई भी सवाल हो तो आप नीचे कमेंट कर हमसे पूछ सकते है। हम आपके सभी सवालों का जवाब जरूर देंगे। इस पोस्ट को लाइक और शेयर जरूर करें।