रेडमी और हॉनर को टक्कर देने जल्द आएगा यह फ़ोन भारत में !

904
RealMe 2 Price Specifications and Release Date India

आमटेक.नेट: भारत में इस वक्त बजट और मिड रेंज में शाओमी और हॉनर के स्मार्टफोन को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। लेकिन इस साल ओप्पो के सब ब्रांड रियलमी ने इन ब्रांड से बेहतर फ़ोन भारत में रिलीज़ किया जिसे आज हम रियलमी 1 के नाम से जानते है। इस फ़ोन को मिली दमदार सफलता के बाद अब रियलमी 1 इस फ़ोन का नया वर्शन रियलमी 2 जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाला है।

रियलमी 1 को अभी भारत में लॉन्च हुए ठीक से 6 महीने भी नहीं हुए लेकिन फिर भी कंपनी की सफलता को देखते हुए अब यह ब्रांड नया फ़ोन ला रहा है। आने वाले नए रियलमी 2 से लेकर काफी सारी जानकारी सामने आ चुकी है। आज इंटरनेट पर रियलमी 2 के पोस्टर और रिटेल बॉक्स की तस्वीरें लीक होकर आई है।

नया रियलमी 2 एक मिड रेंज फ़ोन होगा जो मी A2 और हॉनर प्ले जैसे नए फ़ोन को टक्कर देगा। लीक होकर आई इन तस्वीरों से हमें इस फ़ोन की डिज़ाइन का अंदाजा आ जाता है। यह फ़ोन दिखने में ओप्पो F7 जैसा ही है। इस फ़ोन में पीछे की तरफ ड्यूल रियर कैमरास और डायमंड फिनिशिंग के साथ ही एक फिंगर प्रिंट स्कैनर भी इसमें मिलता है।

फ़ोन में सामने 6.3 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगी जो 19:9 अस्पेक्ट रेश्यो के साथ आएगी। डिस्प्ले में ऊपर की तरफ एक नौच भी है जिसके अंदर आपको स्पीकर और कैमरा मिलता है। बैटरी, प्रोसेसर और रैम जैसे हार्डवेयर को लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नाही आई है।

भारत में यह फ़ोन 26 जुलाई को लॉन्च होने जा रहा है। आने वाले दिनों में इस फ़ोन से जुडी और जानकारी भी सामने आ जाएगी। हमें उम्मीद है के इस फ़ोन की कीमत काफी अच्छी रहेगी। यह फ़ोन मी A2 और हॉनर प्ले जैसे स्मार्टफोन को जरूर टक्कर देगा। खैर फ़िलहाल तो आज के लिए बस इतना ही। अगर आपको इस फ़ोन से जुड़े कोई भी सवाल हो तो आप निचे कमेंट कर हमसे पूछ सकते है। हम आपके सभी सवालों का जवाब जरूर देंगे। इस पोस्ट को लाइक और शेयर जरूर करें।