रेड्मी नोट 5 की डिज़ाइन और तस्वीरें आई सामने, जानिए क्या है खास!

1089
Redmi Note 5 4

आमटेक.नेट: शाओमी अपने स्मार्टफोन रेड्मी नोट 3 और रेड्मी नोट 4 की वजह से भारत में काफी मशहूर हुआ है| इस साल की शुरुआत में शाओमी ने अपना नोट 4 इंडिया में लॉन्च किया था| इंडिया में करीब 50 लाख से भी ज्यादा लोगों ने इसे लिया है|

Via: 91Mobiles

नोट 4 की अपार सफलता के बाद अब शाओमी अपना रेड्मी नोट 5 जल्द ही लेकर आने वाला है| 91 मोबाइल्स की वेबसाइट पर रेड्मी नोट 5 की कुछ तस्वीरें निकलकर आई है| इन तस्वीरों से हम इतना तो कह सकते है के यह फोन शाओमी के प्रशंसक को जरूर पसंद आएगा|

Via: 91Mobiles

खैर बात करें इस नए फोन की तो आपको इस बार इस फोन डिज़ाइन में काफी बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे| यह फोन मिनिमल बेझल के साथ आएगा| सामने की तरफ आपको कैपसिटीव बटन दिए गए है|

इस साल के नोट 4 में ड्यूल कैमरास नहीं थे लेकिन शाओमी इस बार अपने नए नोट 5 में ड्यूल कैमरास आपको देगा| 16 मेगापिक्सेल और 5 मेगापिक्सेल के दो रियर कैमरास आपको इस फोन के अंदर देखने को मिलेंगे| सेल्फी के लिए इस बार आपको 12 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया गया है| तीनों कैमरास को जानने के बाद इतना तो हम कह सकते है के इस फोन में कैमरास काफी अच्छे होंगे|

Via: 91Mobiles

हार्डवेयर में बात करें तो इस बार रैम और स्टोरेज में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा| यह फोन दो वैरिएंट 3GB रैम/32GB स्टोरेज और 4GB रैम/64GB स्टोरेज में आएगा| प्रोसेसर की बात करें तो यह फोन चाइना में हेलिओ P25 प्रोसेसर के साथ आ सकता है| इंडिया और बाकी देशों में यह फोन स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर के साथ आएगा|

Via: 91Mobiles

रेड्मी फोन में आपको हमेशा से ही बैटरी काफी बड़ी देखने को मिली है| इस बार आपको इस फोन में 4000mAh की बैटरी दी गई है| सॉफ्टवेयर की बात करें तो इसमें आपको एंड्राइड नोगट दिया गया है, जिसके ऊपर शाओमी का खुद का इंटरफ़ेस MIUI 9 होगा| कनेक्टिविटी फीचर्स जैसे के NFC, वाई- फाई, ब्लूटूथ, और 4G VoLTE इस फ़ोन में आपको दिए गए है|

Via: 91Mobiles

यह फोन दो कलर गोल्ड और ब्लैक में लॉन्च होने वाला है| इस फोन की कीमत कितनी होगी इस बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है| लेकिन इसकी कीमत 13 और 15 हजार के बीच हो सकती है| इंडिया में यह फ़ोन जनवरी में लॉन्च हो सकता है| आपको इस फोन संबंधित कोई भी सवाल हो तो आप नीचे कमेंट कर हमसे पूछ सकते है| आपके सभी सवालों का जवाब हम जरूर देंगे| इस खबर को लाइक और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें|

स्त्रोत: 91मोबाइल्स