रेड्मी नोट 5 आया सामने, जानिए कितनी होगी कीमत !

1447
oppo-mart-redmi-note-5
Via: Oppo Mart

आमटेक.नेट: शाओमी ने इस साल भारत में काफी नाम कमाया है। रेड्मी नोट 4 भारत में इस साल सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन था। आने वाले कुछ ही दिनों में रेड्मी नोट 4 का विकसित वर्शन रेड्मी नोट 5 लॉन्च होने वाला है।

रेड्मी नोट 5 संबंधित काफी सारे लीक इससे पहले भी निकलकर आए है लेकिन किसी भी लीक में फोन की पूरी तरह की जानकारी नहीं थी। ओप्पो मार्ट नाम की ऑनलाइन वेबसाइट पर शाओमी का नया स्मार्टफ़ोन रेड्मी नोट 5 लिस्ट हुआ है। इस वेबसाइट पर नोट 5 की कीमत 199 डॉलर रखी गई है अगर हम इसे भारतीय रुपयों में बदले तो इस फोन की कीमत करीब 12 हजार रुपयों के आसपास हो सकती है।

ओप्पो मार्ट पर रेड्मी नोट 5 के स्पेसिफिकेशन की भी जानकारी दी गई है। आने वाले इस फ़ोन में आपको 6 इंच की फुल एचडी प्लस बेजल लेस डिस्प्ले देखने के लिए मिलेगी, यह डिस्प्ले 18:9 अस्पेक्ट रेश्यो से लैस होगी। हार्डवेयर में इस बार आपको स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर, 3/4GB रैम और 32/64GB की स्टोरेज इस फ़ोन में मिल सकती है। यह फ़ोन एंड्राइड नोगट और MIUI 9 के साथ आने की संभावना है।

कैमरा में इस बार भी आपको एक ही कैमरा देखने के लिए मिलेगा। नोट 5 में पीछे की तरफ 12 मेगापिक्सेल का रियर और 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा देखने के लिए मिल सकता है। 4000mAh की बैटरी आपको इस बार देखने के लिए जरूर मिलेगी।

यह फ़ोन अगले महीने चाइना में लॉन्च हो सकता है। पिछले फ़ोन लॉन्च को देखते हुए हम इतना तो जरूर कह सकते है के यह फोन भारत में जनवरी के आखिरी हफ्ते में लॉन्च होगा। जहाँ तक इस फोन की सच्चाई की बात है तो इस वक्त हम ज्यादा कुछ कह नहीं सकते है। आपको इस फ़ोन संबंधित कोई भी सवाल हो तो आप नीचे कमेंट कर हमसे पूछ सकते है। हम आपके सभी सवालों का जवाब जरूर देंगे।