बड़ा खुलासा रेडमी नोट 6 प्रो में होंगे 4 कैमरास, जानिए और क्या होगा ख़ास !

1161
Xiaomi Redmi Note 6 Pro Price, Specifications and Release Date in india

आमटेक.नेट: शाओमी आज भारत में नंबर एक ब्रांड बन चूका है। हम सब इस बात को अच्छे से जानते है के शाओमी की इस सफलता के पीछे बजट सीरीज नोट का काफी बड़ा योगदान है। नोट सीरीज के अंदर आने वाले सभी फ़ोन भारत में काफी सफल हुए है।

Source: Youtube/VideoWaliSarkar

इस साल लॉन्च हुए रेडमी नोट 5 प्रो की दमदार सफलता के बाद अब शाओमी इस फ़ोन के अगले वर्शन रेडमी नोट 6 प्रो पर काम कर रहा है। आने वाले नए नोट 6 प्रो से जुड़ा आज एक विडियो सामने आया है। इस विडियो में हम साफ़ तरीके से इस फ़ोन को देख सकते है। विडियो में फ़ोन की डिज़ाइन, हार्डवेयर और कैमरा के बारे में बताया है।

Source: Youtube/VideoWaliSarkar

यूटूब विडियो के मुताबिक आपको आने वाले रेडमी नोट 6 प्रो के अंदर चार कैमरास देखने के लिए मिलेंगे। फोटोग्राफी के लिए पीछे 12+2 मेगापिक्सेल का सेटअप होगा तो वही सामने सेल्फी के लिए 20+2 मेगापिक्सेल के कैमरास देखने के लिए मिलेंगे। बता दे के हॉनर लगबग अपने सभी बजट फ़ोन में 4 कैमरास देता है इसीलिए अब हॉनर से सीख लेते हुए शाओमी भी अब 4 कैमरास ग्राहकों को देगा।

Source: Youtube/VideoWaliSarkar

मूवीज और गेमिंग को ध्यान में रखते हुए इस फ़ोन 6 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले भी मिलेगी। बात करें हार्डवेयर की तो आने वाले रेडमी नोट 6 प्रो इस फ़ोन में स्नैपड्रैगन स्नैपड्रैगन 636 यह प्रोसेसर होगा। यह वही प्रोसेसर है जो रेडमी नोट 5 प्रो में दिया गया है। इस फ़ोन में 4000mAh की बैटरी मिल सकती है जो फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक सपोर्ट के साथ आएगी। एंड्राइड 8.1 पर आधारित यूजर इंटरफ़ेस MIUI पर यह फ़ोन काम करेगा।

Source: Youtube/VideoWaliSarkar

यह नया फ़ोन कब तक लॉन्च होगा इस बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन हमें उम्मीद है के जल्द ही शाओमी यह फ़ोन लॉन्च कर सकता है। अगर आपको अपने फ़ोन से जुड़े कोई भी सवाल हो तो आप निचे कमेंट कर हमसे पूछ सकते है। हम आपके सभी सवालों का जवाब जरूर देंगे। इस पोस्ट को लाइक और शेयर जरूर करें।

क्या आपने शाओमी का फ़ोन देखा है अगर हाँ तो अभी फॉलो का बटन दबाएँ।