सैमसंग की चोरी पकड़ी गई, पढ़िए पूरी खबर !

1299
Samsung Galax A8 Plus 2018 Price, Specifications in India

आमटेक.नेट: सैमसंग एक काफी मशहूर स्मार्टफोन ब्रांड है। बजट रेंज से लेकर मिड रेंज तक सैमसंग के जितने भी फ़ोन आते है उन सभी को ग्राहकों द्वारा काफी पसंद किया जाता है। अपनी मिड रेंज फ्लैगशिप सीरीज में सैमसंग ने इस साल A8 यह स्मार्टफोन पेश किया।

यह इस साल के बेस्ट मिड रेंज फ्लैगशिप फ़ोन में से एक है। सैमसंग ने इस फ़ोन में आपको बेहतरीन हार्डवेयर के साथ ही बेस्ट इन क्लास कैमरा भी दिए थे। लेकिन ताजा आई रिपोर्ट के अनुसार सैमसंग ने ग्राहकों के साथ धोका किया है। दरअसल सैमसंग ब्राज़ील की अधिकारिक वेबसाइट पर सैमसंग ने इस फ़ोन से जुड़े कुछ फोटो डाले है। इन फोटोज से अंदाजा आता है के यह फोटो सैमसंग के गैलेक्सी A8 से लिए गए है।

लेकिन यह जो तस्वीरें है वह पूरी तरह से झूटी है। पहली तस्वीर जो आप देख रहे है वह साल 2015 की है जब की सैमसंग का कहना है के वह तस्वीरे नए स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी A8 से ली गयी है। एक ट्विटर यूजर ने झट से सैमसंग की इस बात को झुटा बताया और Gettyimage की साईट के स्क्रीनशॉट पोस्ट को जिनमें इन फोटोज की ओरिजिनल डेट को देखा जा सकता है।

जब सैमसंग को इस बारे में अंदाजा हुआ तो सैमसंग ने जल्द ही अपनी ट्विटर पोस्ट को हटा दिया। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी अब इंटरनेट पर यह ट्विट वायरल हो रही है। खैर जो भी हो इस बात के लिए सैमसंग जिम्मेदार है या फीर सैमसंग वेबसाइट के डेवलपर इस बारे में कोई भी खुलासा नहीं हुआ है। यह एक गलती वेबसाइट डेवलपर द्वारा हो सकती है लेकिन फिर भी इतने बड़े स्मार्टफोन ब्रांड से ऐसी गलती का होना एक शर्मसार करने वाली बात है।

खैर फ़िलहाल तो आज के लिए बस इतना ही अगर आपको अपने फ़ोन से जुड़े कोई भी सवाल हो तो आप निचे कमेंट कर हमसे पूछ सकते है। हम आपके सभी सवालों का जवाब जरूर देंगे। इस पोस्ट को लाइक और शेयर जरूर करें।

क्या आपने सैमसंग का फ़ोन देखा है ? अगर हाँ तो अभी फॉलो का बटन दबाएँ !