सैमसंग का बजट फ़ोन गैलेक्सी M01s हुआ लॉन्च, दाम जानकर हैरान होंगे आप !

896
सैमसंग का बजट फ़ोन गैलेक्सी M01s हुआ लॉन्च, दाम जानकर हैरान होंगे आप !

सैमसंग ने कुछ ही दिनों पहले भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी M11 और M01 पेश किये थे. इन दोनों फ़ोन की सफलता के बाद आज भारत में सैमसंग ने अपनी M सीरीज के अन्दर नया स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी M01s पेश किया है.

सैमसंग M01 को मिली दमदार सफलता के बाद आया नया फ़ोन M01s स्पेसिफिकेशन के मामलों में लगबग एक जैसा ही है. गैलेक्सी M01 में स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर है तो वही सैमसंग गैलेक्सी M01s के अंदर मीडियाटेक का हेलिओ P22 प्रोसेसर दिया गया है.

भारत में सैमसंग गैलेक्सी M01s को 9999 रुपयों में उतारा गया है. यह फ़ोन भारत में 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. यह फ़ोन दो रंग लाइट ब्लू और ग्रे में उपलब्ध है. आप इस फ़ोन को ऑनलाइन और ऑफलाइन सैमसंग रिटेलर स्टोर, सैमसंग वेबसाइट और अमेज़न इंडिया से खरीद सकते है.

सैमसंग गैलेक्सी M01s में 6.2 इंच की एचडी प्लस टीएफटी डिस्प्ले दी गयी है जो 81.8 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो के साथ आती है. डिस्प्ले में सामने की तरफ दिए गए नौच में 8 मेगापिक्सेल का सेल्फी सेंसर दिया गया है. फोटोग्राफी के लिए फ़ोन में पीछे की तरफ दो 13 और 2 मेगापिक्सेल के सेंसर दिए गए है. इस फ़ोन से आप फुल एचडी 1080p विडियोज 30 एफपीएस पर ले सकते है.

यह स्मार्टफोन मीडियाटेक हेलिओ P22 पर काम करता है. गैलेक्सी M01s एंड्राइड 9 पाई के साथ आता है. बात करें बैटरी की टो इस फ़ोन के अन्दर करीब 4000mAh की बैटरी दी गयी है.

सेंसर जैसे के एक्सलेरोमीटर, फिंगरप्रिंट, लाइट और प्रॉक्सीमीटर सेंसर इस फ़ोन में उपलब्ध है. कनेक्टिविटी के लिए इस फ़ोन में ब्लूटूथ 4.2, वाई-फाई 802.11, युएसबी 2.0 की सुविधा दी गयी है. बता दे के इस फ़ोन में 3.5mm हैडफ़ोन जैक दिया गया है.