शाओमी को मात देने आ रहा है सैमसंग का यह धांसू फ़ोन !

1178
Samsung Galaxy M40 Price & Specifications

आमटेक.नेट: पिछलें करीब एक साल में सैमसंग को शाओमी और वनप्लस जैसे ब्रांड ने कड़ी चुनौती दी है। ऐसे में ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए इस साल सैमसंग ने M सीरीज के जरिये काफी बेहतरीन फ़ोन पिछलें कुछ महीनों में भारत में उतारे है। M20 और M30 जैसे स्मार्टफ़ोन को मिली दमदार सफलता के बाद भारत में अब सैमसंग मिड रेंज स्मार्टफ़ोन M40 पेश करने जा रहा है।

अब तक सामने आई खबरों से यह साफ़ हो चूका है के सैमसंग 11 जून को भारत में रखे गए इवेंट में अपना नया फ़ोन M40 लॉन्च करेगा। लॉन्च होने से पहले ही इस फ़ोन से जुडी काफी सारी जानकारी इंटरनेट पर लीक होकर आई है।

निकलकर आई इस रिपोर्ट से यह साफ़ हो गया है के आने वाला नया सैमसंग M40 फ़ोन एक मिड रेंज फ्लैगशिप फ़ोन होगा जो दमदार हार्डवेयर के साथ आएगा। पंच होल डिज़ाइन से लैस 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस अमोल्ड डिस्प्ले M40 में होगी। परफॉरमेंस को तेज बनाये रखने के लिए इस फ़ोन में स्नैपड्रैगन 675 देखने के लिए मिल सकता है। करीब 6GB तक की रैम और 128GB तक की इंटरनल स्टोरेज इस फ़ोन में देखने लिए मिलेगी।

फोटोग्राफी के लिए इस फ़ोन में पीछे की तरफ करीब तीन रियर कैमरास देखने के लिए मिलेंगे। पहला सेंसर 32 मेगापिक्सेल का होगा तो वही अन्य दो सेंसर 8 और 5 मेगापिक्सेल के होंगे। 8 मेगापिक्सेल का सेंसर एक टेलीफ़ोटो सेंसर होगा तो वही 5 मेगापिक्सेल का सेंसर डेप्थ और पोर्ट्रेट फोटोग्राफी के मददगार साबित होगा। सेल्फी के लिए इस फ़ोन में सामने 16 मेगापिक्सेल का सेंसर देखने लिए मिलेगा जो वाइड अपर्चर से लैस होगा।

सैमसंग M सीरीज में आने वाला यह पहला ऐसा फ़ोन होगा जो सैमसंग के नए यूजर इंटरफ़ेस वन युआय के साथ आएगा। यह यूजर इंटरफ़ेस एंड्राइड पाई पर आधारित है। इस फ़ोन के अंदर करीब 3500mAh की बैटरी देखने के लिए मिल सकती है। भारत में यह नया फ़ोन 11 जून को लॉन्च होगा। खबरों की मने तो इस नए फ़ोन की कीमत करीब 20 हजार के आसपास रहेगी और यह फ़ोन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगहों पर उपलब्ध होगा।