हल्ला बोल मचाने आ रहे है सैमसंग के चार सस्ते फ़ोन !

1018
samsung-going-to-launch-4-new-j-series-phones

आमटेक.नेट: सैमसंग के सभी स्मार्टफोन को भारतीय ग्राहकों द्वारा काफी पसंद किया जाता है। भारत में जब से चीनी ब्रांड आने शुरू हो गए है तब से सैमसंग का असर काफी कम होते हुए हमने पिछले कुछ वर्षो में देखा है। सस्ते और अच्छे फ़ोन के चलते आज भारत में सैमसंग जैसे दिग्गज ब्रांड को रेडमी ने पछाड़ दिया है।

आज के वक्त में मिड रेंज में लेनोवो, रेडमी और हॉनर के स्मार्टफोन को सैमसंग फ़ोन की जगह पसंद किया जाता है। सैमसंग द्वारा पेश की गई जे सीरीज सैमसंग की सबसे सफल सीरीज में से एक है लेकिन फिर भी उन्होंने इस सीरीज को ज्यादा अपडेट नहीं किया है। लेकिन ताजा आई रिपोर्ट के अनुसार यह पता चल रहा है के सैमसंग आने वाले दिनों में J सीरीज के अंदर चार स्मार्टफोन पेश कर सकता है।

इस रिपोर्ट के अनुसार यह सभी स्मार्टफोन इनफिनिटी बेजल लैस डिस्प्ले से लैस होंगे। बता दे के यह वही डिस्प्ले है जो सैमसंग के फ्लैगशिप स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी S9 और गैलेक्सी नोट 8 के अंदर देखने के लिए मिलती है। यह डिस्प्ले स्मार्टफोन में मिलने वाली सबसे बेहतरीन डिस्प्ले में से एक है। J सीरीज एक बजट सीरीज है और अकसर हमने देखा है के बजट सीरीज स्मार्टफोन के अंदर आपको साधारण डिस्प्ले दखने के लिए मिलती है लेकिन शायद सैमसंग अपना ही एक स्टैण्डर्ड बनाने की कोशिश कर रहा बजट रेंज में अच्छी डिस्प्ले देकर।

सैमसंग की तरफ से आने वाले यह चार नए स्मार्टफोन इस महीने के अंत तक भारत में लॉन्च होने की उम्मीद है। पिछलें महीने भारत में सैमसंग ने J7 डुओ पेश किया था। जो ऑफलाइन मार्किट में काफी अच्छा फ़ोन साबित हो रहा है। मेक इन इंडिया पहल के तहत सैमसंग यह नए स्मार्टफोन नॉएडा के प्लांट में जल्द ही बनाएगा। लेकिन अब देखना होगा के नए स्मार्टफोन भारत में कैसे परफॉर्म करते है।

खैर फ़िलहाल तो आज के लिए बस इतना ही अगर आपको अपने फ़ोन संबंधित कोई भी सवाल हो तो आप निचे कमेंट कर हमसे पूछ सकते है। हम आपके सभी सवालों का जवाब जरूर देंगे। इस पोस्ट को लाइक और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर कीजिए।