सैमसंग और आईफोन X की धज्जियां उड़ा देगा नया वनप्लस 6 !

1356
samsung-iphone-killer-oneplus-6

आमटेक.नेट: जब बात किसी बेहतरीन फ्लैगशिप स्मार्टफोन की होती है तो सबसे पहले हमें सैमसंग और एप्पल के फ़ोन की याद आती है। लेकिन पिछलें कुछ वर्षोँ में इन दिग्गज ब्रांड को वनप्लस ने प्रीमियम रेंज में पछाड़ दिया है। वनप्लस 5 और 5T को मिली सफलता के बाद अब वनप्लस अगले हफ्ते नया वनप्लस 6 लेकर आ रहा है।

आज कल रिलीज़ होने वाले हर एक फ़ोन की तरह इस फ़ोन की भी काफी सारी जानकारी इंटरनेट पर लीक होकर आई है। अब तक सामने आई लीक्स के अनुसार इतना तो पक्का हो चूका है के इस फोन में आपको बेजल लैस डिस्प्ले देखने के लिए मिलेगी जो नौच से लैस होगी। विवो, ओप्पो और हुवावे के बाद अब वनप्लस भी इस नौच डिज़ाइन ट्रेंड को फॉलो करते हुए दिखाई दे रहा है।

नई जानकारी के अनुसार वनप्लस 6 में इस बार हार्ट रेट सेंसर और स्लो मोशन कैमरा देखने के लिए मिलेगा। युवाओं की पसंद को ध्यान में रखते हुए वनप्लस 6 में अब आपको बेहतरीन कैमरा देखने के लिए मिलेगा जो सुपर स्लो मोशन तकनीक से लैस होगा। यह वही कैमरा है जो आपको पहली बार सोनी XZ प्रीमियम इस स्मार्टफोन में देखने के लिए मिला था, जिसके बाद इसी तकनीक को बेहतर बनाते हुए सैमसंग ने यह फीचर अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी S9 और S9 प्लस में पेश किया। स्लो मोशन विडियोज को आज कल इंटरनेट और सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जाता है।

पहली बार सैमसंग के फोन में देखा गया हार्ट रेट सेंसर इस बार वनप्लस 6 में होने की उम्मीद भी जताई जा रही है लेकिन इस बात को लेकर कोई पुख्ता खबर अब तक सामने नहीं आई है। डिज़ाइन की बात करें तो इस बार शायद वनप्लस गिलास बॉडी डिज़ाइन को अपना सकता है। यदि ऐसा हुआ तो यह पहला वनप्लस फ़ोन होगा जिसमें आपको वायरलेस चार्जिंग तकनीक देखने के लिए मिलेगी।

अन्य हार्डवेयर की बात करें तो 8GB रैम, 256GB स्टोरेज और स्नैपड्रैगन 845 जैसे हार्डवेयर इस फ़ोन में जरूर होंगे। भारत में यह फ़ोन 17 मई को लॉन्च होने जा रहा है। अमेज़न से आप इस फ़ोन को 21 मई के बाद खरीद पाएंगे। खैर फ़िलहाल तो आज के लिए बस इतना ही अगर आपको इस फ़ोन संबंधित कोई भी सवाल हो तो आप निचे कमेंट कर हमसे पूछ सकते है। हम आपके सभी सवालों का जवाब जरूर देंगे। इस पोस्ट को लाइक और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।