सैमसंग ने चुपचाप से लॉन्च किया नया स्मार्टफोन !

785
Samsung Galaxy J7 Prime 2 Price and Specifications in India 2

आमटेक.नेट: सैमसंग को पिछले एक साल से भारत में शाओमी से कड़ी चुनौती देखने के लिए मिल रही है। शायद यही एक वजह है जो सैमसंग ने आज चुपचाप से अपना नया स्मार्टफोन J सीरीज के अंदर पेश किया है। इस वक्त भारत में सैमसंग की सबसे ज्यादा चलने वाली यही एक सीरीज है।

इस सीरीज में सैमसंग ने पिछले साल लॉन्च हुए J7 प्राइम का नया अपग्रेडेड वर्शन J7 प्राइम 2 पेश किया है। दिखने में यह स्मार्टफोन काफी साधारण स्मार्टफोन दिख रहा है। अगर हम बात करें डिस्प्ले की तो यह स्मार्टफोन 16:9 अस्पेक्ट रेश्यो वाली 5.5 इंचेस की फुल एचडी डिस्प्ले से लैस है। स्मार्टफोन की डिस्प्ले के बारे में सैमसंग ने ज्यादा जानकारी नहीं दी है।

परफॉरमेंस को ध्यान में रखते हुए इसमें एक्सीनोस सीरीज 3 में आने वाला 1.6GHz का ओक्टा कोर प्रोससर दिया गया है। 3GB रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज को आप एक्सटर्नल मेमोरी कार्ड के जरिए करीब 256GB तक बढ़ा भी पाएंगे। फोटोग्राफी के लिए J7 प्राइम 2 में पीछे 13 मेगापिक्सेल का सिंगल कैमरा दिया गया है जो f/1.9 अपर्चर से लैस है। सेल्फी के लिए सैमसंग J सीरीज के सभी स्मार्टफोन काफी मशहूर है इस बार आपको सामने 13 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया गया है जो फ्रंट फ़्लैश के साथ आता है। कम लाइट में बेहतरीन सेल्फी लेने के लिए सामने फ्रंट LED फ़्लैश भी उपलब्ध है।

Post by aamtech.net (@aamtech_) on

सॉफ्टवेर में इस बार एंड्राइड नोगट दिया गया है जिसके ऊपर आपको सैमसंग का खुदका यूजर इंटरफ़ेस देखने के लिए मिलता है। 3300mAh की स्टैण्डर्ड बैटरी के साथ आने वाला यह स्मार्टफोन फ़ास्ट बैटरी चार्जिंग तकनीक को सपोर्ट करता है या नहीं इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है सैमसंग की वेबसाइट पर। यह स्मार्टफोन गोल्ड और ब्लैक रंगों में उपलब्ध होगा।

नया स्मार्टफोन इस वक्त सिर्फ सैमसंग की ही वेबसाइट पर मिल रहा है। आने वाले दिनों में यह स्मार्टफोन फ्लिप्कार्ट और अमेज़न जैसी बड़ी ऑनलाइन साईट पर उपलब्ध होगा या नहीं इस बारे में कई खुलासा नहीं हुआ है। इस स्मार्टफोन की कीमत 13,990 रूपये रखी गई है और इस वक्त सैमसंग की वेबसाइट पर J7 प्राइम 2 यह फ़ोन आउट ऑफ़ स्टॉक बताया जा रहा है। खैर फ़िलहाल तो आज के लिए बस इतना ही आपको अपने फ़ोन संबंधित कोई सवाल हो तो आप नीचे कमेंट कर हमसे पूछ सकते है, हम आपके सभी सवालों का जवाब जरूर देंगे। इस पोस्ट को लाइक और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।