इस बारिश के महीने में लॉन्च होंगे ये 5 धमाकेदार फ़ोन !

798
Smartphones Releasing in India July 2018

आमटेक.नेट: स्मार्टफोन आज कल आपकी ज़िन्दगी का एक एहम हिस्सा बन चूका है। इसीलिए हर दिन बाजार में कई नए फ़ोन लॉन्च होते है। ग्लोबल मार्किट में पिछलें महीने करीब 25 से भी ज्यादा स्मार्टफोन लॉन्च हुए।

इस महीने भी कई स्मार्टफोन लॉन्च होने वाले है जिनके बारे में आज इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे। तो अगर आप कोई नया फ़ोन लेने की सोच रहे है तो यह पोस्ट अंत तक जरूर पढ़े।

#01 शाओमी मी A2:

पिछले साल शाओमी के मी A1 ने मिड रेंज फ़ोन की तरफ देखने का नजरिया ही बदल दिया। बेस्ट कैमरा और अच्छे पोर्ट्रेट मोड के चलते युवाओं को यह फ़ोन काफी ज्यादा पसंद आया। इस फ़ोन को मिली सफलता के बाद अब शाओमी इस महीने मी A2 लेकर आने वाला है। बेस्ट कैमरा के साथ ही इस फ़ोन के अंदर आपको अच्छे हार्डवेयर देखने के लिए मिल सकते है।

#02 असुस जेनफ़ोन 5Z:

MWC 2018 में लॉन्च पेश किया गया यह स्मार्टफोन यूजर्स को काफी पसंद आया। असुस की ओर से आने वाला यह स्मार्टफोन एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन है। स्नैपड्रैगन 845, 8GB रैम और 256GB जैसे बेस्ट हार्डवेयर इस फ़ोन के अंदर आपको देखने के लिए मिलेंगे। भारत में यह फ़ोन 4 जुलाई को लॉन्च होने वाला है।

#03 विवो नेक्स S:

यह स्मार्टफोन पिछले महीने चाइना में लॉन्च किया गया। बेहतरीन डिज़ाइन के चलते इस फ़ोन को अच्छी प्रतिक्रिया मिली। विवो का यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन भारत में 19 जुलाई को लॉन्च होने वाला है। इस फ़ोन की कीमत करीब 40 से 45 हजार के बिच हो सकती है।

#04 मोटो E5 प्लस:

मोटो की तरफ से आने वाली बजट E सीरीज को भारतीयों द्वारा पसंद किया जाता है। पिछलें फ़ोन की सफलता के बाद मोटो इस महीने भारत में E5 प्लस लेकर आने वाला है। 18:9 डिस्प्ले और बड़ी बैटरी जैसे हार्डवेयर इस फ़ोन के मुक्य आकर्षण में से एक होंगे। भारत में इस फ़ोन की कीमत 10 हजार के अंदर होगी ऐसी हमें उम्मीद है।

#05 मी मैक्स 3:

बड़ी डिस्प्ले के चलते शाओमी की मैक्स सीरीज में आने वाले स्मार्टफोन की एक अलग ही पहचान है। मी मैक्स 2 की सफलता के बाद शाओमी मी मैक्स 3 इस महीने लॉन्च कर सकता है। भारत के अंदर यह फ़ोन इस महीने के आखिरी हफ्ते में लॉन्च होगा ऐसी हमें उम्मीद है।

बताए गए इन फ़ोन के अलावा ओप्पो फाइंड X और ब्लैकबेर्री की 2 भारत में इस महीने लॉन्च हो सकते है। खैर फ़िलहाल तो आज के लिए बस इतना ही अगर आपको अपने फ़ोन से जुड़े कोई भी सवाल हो तो आप निचे कमेंट कर हमसे पूछ सकते है। हम आपके सभी सवालों का जवाब जरूर देंगे। इस पोस्ट को लाइक और शेयर जरूर करें।