देखा है शाओमी का कुकर ? जानिए शाओमी के कुछ हटके गैजेट के बारे में !

800
Xiami Smart Cooker in India

आमटेक.नेट: साल 2014 में आया चीनी ब्रांड शाओमी आज भारत में एक नंबर का स्मार्टफोन ब्रांड बन गया है। शाओमी के स्मार्टफोन को भारत में ही नहीं बल्कि ग्लोबली भी काफी पसंद किया जाता है। चाइना के बाद भारत ही सबसे बड़ा मार्किट है शाओमी के लिए ऐसा कहने में कोई हर्ज नहीं है।

काफी कम लोग यह बात जानते है के शाओमी स्मार्टफोन के अलावा कई अच्छे स्मार्ट गैजेट बनाता है। रोजमर्रा की ज़िंदगी को आसान बनाने के लिए शाओमी अपने सब ब्रांड के तहत कई स्मार्ट प्रोडक्ट और एक्सेसरीज लॉन्च करता हुआ आया है। आज हम शाओमी के कुछ हटके गैजेट के बारे में बताएँगे जिनके बारे में शायद आप नहीं जानते।

#मी जिया राइस कुकर:

चाइना में चावल का काफी ज्यादा मात्रा में खाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इसीलिए शायद शाओमी ने यह स्मार्ट कुकर चाइना में लॉन्च किया है। इस स्मार्ट कुकर में आपको अलग-अलग साइज़ देखने के लिए मिलती है फ़िलहाल के लिए यह प्रोडक्ट इंडिया में उपलब्ध नहीं है लेकिन शायद शाओमी यह प्रोडक्ट इस साल भारत में लॉन्च कर सकता है।

#मी जिया सोनिक इलेक्ट्रॉनिक टूथब्रश:

भारत में हम अकसर साधारण टूथब्रश इस्तेमाल करते है लेकिन कई ऐसे लोग भी है जो इलेक्ट्रॉनिक टूथब्रश इस्तेमाल करना पसंद करते है। यह टूथब्रश अकसर काफी महंगे होते है इसीलिए इनके बारे में सामान्य लोगों को ज्यादा जानकारी नहीं है खैर वह अलग बात है। शाओमी का यह टूथब्रश स्मार्ट फीचर से लैस है। इसकी कीमत करीब 2050 रुपयों के आसपास रखी गई है। इस कीमत को देखते है यह प्रोडक्ट भारत में लॉन्च होने की काफी कम संभावना है।

#स्मार्ट लेज़र प्रोजेक्शन टीवी:

टीवी और स्मार्ट टीवी के बाद अब आने वाले दिनों में लेज़र टीवी का ट्रेंड काफी मशहूर हो सकता है। यह टीवी वर्टीकल प्रोजेक्शन का इस्तेमाल करके इमेज को डिस्प्ले करता है इसीलिए यह साइज़ में करीब 150 इंच तक का प्रोजेक्शन कर सकता है। साधारण स्मार्ट टीवी की तुलना में इसकी साइज़ करीब 3 गुना ज्यादा है।

यह लेज़र स्मार्ट टीवी साइज़ में काफी छोटा है, वायरलेस तकनीक की वजह से इसे साथ लेकर जाना आसान हो जाता है। ALPD 3.0 लेज़र तकनीक पर आधारित इस लेज़र प्रोजेक्शन टीवी की डिस्प्ले क्वालिटी काफी बेहतरीन है। इस लेज़र प्रोजेक्शन टीवी की कीमत करीब 1 लाख के आसपास है। आने वाले दिनों में यह टीवी भारत में लॉन्च हो सकता है क्योंकी कमर्शियल इस्तेमाल के लिए यह टीवी काफी अच्छा है।

शाओमी इन स्मार्ट प्रोडक्ट के अलावा करीब 100 से भी ज्यादा प्रोडक्ट चाइना में इस वक्त बेच रहा है। भारत में इस साल शाओमी इन 100 प्रोडक्ट में से काफी प्रोडक्ट्स भारत में लॉन्च कर सकता है। खैर फ़िलहाल तो आज के लिए बस इतना ही अगर आपको अपने फ़ोन संबंधित कोई भी सवाल हो तो आप नीचे कमेंट कर हमसे पूछ सकते है हम आपके सभी सवालों का जवाब जरूर देंगे।