आईफ़ोन X के छक्के छुड़ाने वाला नया सोनी का फ़ोन हुआ लॉन्च !

1364
Sony Xperia XZ3 Price, Specifications and Release Date in India 1

आमटेक.नेट: काफी दिनों के इंतेजार बाद आज सोनी ने अपना नया फ्लैगशिप फ़ोन रिलीज़ किया। OLED क्वैड एचडी प्लस डिस्प्ले, गिलास बॉडी डिज़ाइन और 4K HDR विडियो रिकॉर्डिंग जैसे कुछ हाईलाइट फीचर इस फ़ोन को ख़ास बनाते है।

इस फ़ोन की कीमत को लेकर सोनी ने कोई खुलासा नहीं किया है। फ्लैगशिप हार्डवेयर इस फ़ोन के अंदर सोनी ने दिए है। यह एक बेहतरीन फ़ोन है पर कीमत पर सब कुछ निर्भर करता है। इस महीने के अंत तक यह फ़ोन भारत में रिलीज़ हो जायेगा।

सोनी एक्सपेरिया XZ3 स्पेसिफिकेशन:

इस फ़ोन में बड़ी 6.0 इंच की क्वैड एचडी प्लस OLED डिस्प्ले है जो 18:9 अस्पेक्ट रेश्यो और कोर्निग गोरिल्ला गिलास 5 से सुरक्षित की गई है। फोटोग्राफी के लिए फ़ोन में पीछे की तरफ 19 मेगापिक्सेल का कैमरा है तो वही सामने सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सेल का कैमरा है। रियर कैमरा से आप 4K HDR विडियो 30fps पर रिकॉर्ड कर पाएंगे। 960fps के स्लो मोशन विडियो आप 1080p फुल एचडी रेसलूशन पर शूट कर सकते है।

फ्लैगशिप प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 845 पर काम करने वाला यह फ़ोन 4GB रैम और 64GB स्टोरेज में उपलब्ध है। इस फ़ोन के अंदर लेटेस्ट एंड्राइड वर्शन ओरियो 9.0 है बता दे के यह पहला फ़ोन है जो एंड्राइड पाई के साथ आता है। सोनी एक्सपेरिया XZ3 में आपको स्टैण्डर्ड 3330mAh की बैटरी मिलती है। यह स्टैण्डर्ड बैटरी कॉलकॉम की फ़ास्ट बैटरी चार्जिंग तकनीक क्विकचार्ज 3.0 और वायरलैस चार्जिंग को सपोर्ट करती है जो इस फ़ोन की एक अच्छी बात है।

कनेक्टिविटी के लिए इस फ़ोन में 4G VoLTE, ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई 802.11, और एनएफसी की सुविधा दी गयी है। एक्सपेरिया XZ3 के अंदर आपको टाइप-C पोर्ट है जो हाई-रेस ऑडियो और LDAC जैसी तकनीक से लैस है। यह फ़ोन चार रंग ब्लैक, रेड, फारेस्ट ग्रीन और वाइट सिल्वर में उपलब्ध है।

फ़ोन से जुडी ऐसी ही खबरों के लिए फॉलो का बटन अभी दबाएँ।