ईन आसान ट्रिक से बढ़ाये फ़ोन का बैटरी बैकअप !

1115
How to save phone battery
आमटेक.नेट: अक्सर आपने देखा होगा के आप सुबह फोन चार्ज करके ऑफिस जाते है| शाम को घर लौटते वक्त आपको अंदाजा होता है के फोन में काफी कम बैटरी बची है ऐसे में आप अपने फ़ोन को दोष देते हो और नया अच्छा बैटरी वाला फ़ोन ले लेते है|
यह फोन के दोष देकर नया फोन लेना यह बात साफ गलत है ऐसा आपको करना नहीं चाहिए आप अपने फ़ोन में एक ऐसी ऑपरेटिंग सिस्टम चला रहा है जिसको आप पूरी तरह से अपने मन के अनुसार कस्टमाइज कर सकते और बैटरी बचा सकते है|
आज हम आपके लिए कुछ आसान और सिंपल सी ट्रिक्स और टिप लेकर आये है जिनको अपनाकर आप अपने फोन का बैटरी बैकअप बढा सकते है| तो चलिये शुरू करते है| पढ़ ले टिप्स:
#01 फ़ोन को समझे:
ट्रिक बताने से पहले आपको अपने फ़ोन को समझना होगा| जैसे के उसकी बैटरी, डिस्प्ले, और प्रोसेसर| इन तीन चीजो पर आपके बैटरी बैकअप निर्भर करता है|
#02 बैटरी:
फ़ोन में आई बैटरी की सारी जानकारी को अच्छे से समझ ले| उसकी बैटरी की साइज़, उसका टाइप, और उसकी लाइफ| अब यह बात काफी सिंपल है आप सब को भी पता होगी जितनी ज्यादा साइज़ उतनी अच्छी लेकिन घबराये मत अगर कम भी है तो पूरा आर्टिकल आराम से पढ़े हम आपको सब साधे शब्दों में समझायेंगे|
#03 डिस्प्ले:
सबसे ज्यादा बैटरी डिस्प्ले ही खाती है  यह तो आपको पता होगा लेकिन क्या आपको पता है के आपके फोन के डिस्प्ले टाइप पर भी फोन की बैटरी लाइफ निर्भर करती है ?
हम समझाते है कैसे, आपके फोन में अगर फुल एचडी डिस्प्ले होगी तो उसमे पिक्सेल ज्यादा होंगे और इन पिक्सेल के चालू करने लिए बैटरी लगती है| पिक्सेल को आप अपने घर के लाइट जैसा समझे लेकिन यह पिक्सेल उससे काफी छोटे होते है इतने के आप अखो से देख भी नही सकते| कम पिक्सेल मतलब ज्यादा बैटरी|
बात करते है डिस्प्ले टाइप बाजार में कई डिस्प्ले टाइप मौजूद है लेकिन हम आपको बतायेंगे के सबसे ज्यादा बैटरी अमोल्ड (AMOLED) डिस्प्ले खाती है | क्युकी यह काफी वाइब्रेंट होती है| यह डिस्प्ले टाइप सैमसंग बनाता है|
#04 प्रोसेसर:
प्रोसेस काफी महत्वपूर्ण भाग है आपके फ़ोन का इसीलिए प्रोसेसर को समझे| आपके फ़ोन में प्रोसेसर कोनसा है मेडिआटेक या स्नैपड्रैगन | प्रोसेसर अगर मेडिआटेक है तो आपको बैटरी लाइफ अच्छी मिलती है क्युकी इसमें हीटिंग कम है| स्नैपड्रैगन ज्यादा हिट होते है मेडिआटेक की तुलना में|
याद रखे आपका फोन जितना हिट होगा उतनी ही उसकी बैटरी उतरेगी | ईसका ये मतलब नहीं के आप धुप में रखे तो बैटरी कम होगी | मेरे कहने का मतलब है के आप जब फोन हाई परफॉरमेंस पर यूज़ करते है तो फोन हिट होता है, ईसका मतलब ये है के आपका फोन जरूरत से ज्यादा बैटरी खा रहा है| जिसके चलते आपकी बैटरी जल्दी ही उतर जाती है|
खैर फ़िलहाल तो आजके लिए बस इतना ही| आपको अपने फोन संबंधित कोई भी सवाल हो तो आप नीचे कमेंट कर हमसे पूछ सकते है| इस पोस्ट को लाइक और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे|