टॉप 5 बेस्ट फ़ोन 10 हजार के अंदर !

0
814
Top 5 Best Phones Under 10000 INR in India टॉप 5 बेस्ट फ़ोन 10 हजार के अंदर

आमटेक.नेट: भारत आज दुनिया में सबसे बड़े मोबाइल बाजार में से एक है। हर रोज भारत में कई फ़ोन रिलीज़ होते है। लॉन्च होने वाले इन सब फ़ोन के बिच किसी एक फ़ोन को चुनना मुश्किल बन जाता है इसीलिए आज हम आपको 10 हजार में मिलने वाले टॉप 5 बेस्ट बजट फ़ोन के बारे में बताएँगे।

#01 रियलमी 2:

रियलमी 1 की दमदार सफलता के बाद आया रियलमी 2 एक अच्छा फ़ोन साबित होता है। ड्यूल रियर कैमरा, स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर, और 4500mAH की बैटरी इस फ़ोन के कुछ मुख्य फीचर्स है। 8,990 रुपयों में मिलने वाला यह फ़ोन आप ले सकते है अगर आप रियलमी फ़ोन पसंद करते है तो।

#02 लेनोवो K9:

एक साल बाद लेनोवो ने भारत में वापसी की है। अपनी इस वापसी के साथ ही उन्होंने इस हफ्ते लेनोवो K9 रिलीज़ कर दिया है। यह लेनोवो का पहला फ़ोन है जो 4 कैमरास के साथ आता है। इस फ़ोन में सामने और पीछे 13+5 मेगापिक्सेल के ड्यूल कैमरा सेंसर दिए गए है। 3GB रैम, स्टैण्डर्ड 3000mAh की बैटरी और 5.7 इंच एचडी प्लस डिस्प्ले वाला यह फ़ोन आप 8,999 रुपयों में खरीद सकते है।

#03 कूलपैड नोट 8:

कूलपैड कूल 1 की दमदार सफलता के बाद कूलपैड ने इस हफ्ते भारत में नया फ़ोन कूलपैड नोट 8 रिलीज़ कर दिया है। 4GB रैम, प्युर स्टॉक एंड्राइड और 4000mAh की बड़ी बैटरी इस फ़ोन की कुछ मजबूत कडियाँ है। 9,999 रुपयों में मिलने वाले इस फ़ोन को पेटिएम मॉल से सिर्फ 7,999 रुपयों में अपना बना सकते है।

#04 हॉनर 7C:

बेस्ट डिज़ाइन फ़ोन के चलते हॉनर इस वक्त भारत में काफी मशहूर हो रहा है। बजट फ़ोन हॉनर 7C भी काफी आकर्षक डिज़ाइन के साथ आता है। ख़ूबसूरती के साथ ही इस फ़ोन में दिए गए ड्यूल रियर कैमरास और स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर जैसे हार्डवेयर इस फ़ोन को दमदार बनाते है। 9,999 रुपयों में मिलने वाले इस फ़ोन को आप पेटिएम से 9,112 रुपयों में अपना बना सकते है।

#05 इन्फिनिक्स नोट 5:

इन्फिनिक्स ने इस साल भारत में कई दमदार फ़ोन पेश किये है। नोट 5 भी एक बेस्ट फ़ोन है जो इन्फिनिक्स की तरफ से आता है। 4500mAh की बैटरी वाला यह फ़ोन फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक को सपोर्ट करता है। साथ ही इस फ़ोन में दिए गए कैमरास इस फ़ोन को ख़ास बनाते है। बड़ी बैटरी और अच्छे कैमरास की अगर आपको जरूरत है तो आप यह फ़ोन 9,999 रुपयों में खरीद सकते है।

बताए गए इन फ़ोन के अलावा मोटो E5 प्लस, रेडमी 6A और टेनोर G भी अच्छे बजट फ़ोन साबित होते है। यदि यह पोस्ट पसंद आई हो तो इस लाइक और शेयर जरूर करें।

फ़ोन से जुडी ऐसी ही खबरों के लिए अभी फॉलो का बटन दबाएँ !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here