टॉप 5 बेस्ट सेल्फी ऐप जो बनाये सेल्फी को दमदार !

1349
Top 5 Best Selfie Apps For Android and iOS टॉप 5 बेस्ट सेल्फी ऐप जो बनाये सेल्फी को दमदार !

आमटेक.नेट: सोशल मीडिया के चलते आज युवाओं से लेकर बड़ो तक सभी को सेल्फी लेना पसंद है। इसीलिए आज हम हटके और एडवांस तकनीक से लैस कुछ बेस्ट सेल्फी ऐप के बारे में बताएँगे। अगर आपको सेल्फी लेना पसंद है तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े।

#यूकैम परफेक्ट (Youcam Perfect):

यह सेल्फी ऐप प्लेस्टोर पर काफी मशहूर है। चेहरे की झुर्रियो को कम करने के लिए इस ऐप में कई बेस्ट फीचर दिए गए है। सेल्फी को अच्छा बनाने के लिए इस ऐप में मेकअप टूल भी देखने के लिए मिलते है।

#B612:

इस सेल्फी ऐप में करीब 43 से भी ज्यादा फ़िल्टर्स दिए गए है। इन फ़िल्टर्स की मदद से आप अपने फोटोज को अधिक बेहतर बना सकते है। अगर आपके पास फोटो एडिट करने का समय नहीं है तो आप कोई भी फ़िल्टर लगाकर फोटो को अच्छा बना पाएंगे।

#स्नेपचैट (Snapchat):

यह इन्स्टाग्राम जैसा सोशल मीडिया ऐप है लेकिन इस ऐप में दिए गए सेल्फी फीचर काफी हटके है। इस ऐप को आप आसानी से इस्तेमाल कर सकते है। स्नेपचैट में फोटो और विडियो के लिए लाइव फ़िल्टर मिलते है जिसके कारण यह ऐप अन्य सेल्फी ऐप की तुलना में हटके साबित होती है।

#परफेक्ट 365 (Perfect 365):

परफेक्ट 365 पूरी तरह से उन लड़कियों के लिए है जो अपने साधारण सेल्फी को मेकअप के जरिये बेस्ट बनाना चाहती है। इस ऐप में सभी तरह के मेकअप टूल मौजूद है जो आपके सेल्फी को बेस्ट बनाने में मददगार साबित होते है।

#रेट्रीका (Retrica):

इस सेल्फी ऐप में फ़िल्टर के साथ ही फोटो एडिटिंग के लिए भी अच्छे फीचर देखने के लिए मिलते है। विडियो और फोटो दोनों के लिए यह सेल्फ़ी ऐप काफी अच्छी है। रेट्रीका ऐप में GIF फोटो भी आप बना सकते है।

इन ऐप के अलावा आप फेसट्यून, और कैमरा प्लस जैसी ऐप भी इस्तेमाल कर सकते है। इस पोस्ट में बताई गयी सभी ऐप प्लेस्टोर और एप्पल ऐप स्टोर दोनों जगहों पर उपलब्ध है। यदि आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें।

ऐसी ही रोचक खबरों के लिए अभी फॉलो का बटन दबाएँ।