10 हजार में मिलने वाले टॉप 5 बेस्ट सेल्फी फ़ोन !

1495
HD Seo Pictures (4)

आमटेक.नेट: कुछ साल पहले तक किसी को सेल्फी इस शब्द के बारे में कुछ पता नहीं था| आज के वक्त में सेल्फी एक आदत सी बन गई है| सोशल नेटवर्क के इस ज़माने में आज कल सभी को अपने फोटो लेना काफी पसंद है|

आज की इस पोस्ट में हम आपके लिए लेकर आए है बेस्ट बजट सेल्फी फोन की लिस्ट| नीचे बताए गए सभी फोन 10 हजार के अंदर मिलते है| अगर कम दाम में कोई अच्छा सेल्फी फ़ोन लेने की सोच रहे है तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़िए|

#रेड्मी Y1:

अभी बिक्री के नंबर की अगर हम बात करें तो शाओमी इस वक्त टॉप ब्रांड में से एक है| शाओमी के सभी बजट सीरीज के फ़ोन अच्छे है लेकिन उनमें कैमरा काफी साधारण देखने के लिए मिलते है| इसी कमी को सुधारने के लिए शाओमी ने नया स्मार्टफोन रेड्मी Y1 लॉन्च किया है| इस फ़ोन में आपको सामने की तरफ 16 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा दिया गया है| जो F/2.0 अपर्चर और फ्रंट LED फ़्लैश के साथ आता है|इस फोन में पीछे की तरफ 13 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा भी मिलता है जो अच्छा है|

इस फोन में आपको 5 इंच की एचडी डिस्प्ले दी है| स्नैपड्रैगन 430 ओक्टा कोर प्रोसेसर, 3GB रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज जैसे हार्डवेयर इस फोन में आपको दिए गए है| एंड्राइड नोगट के साथ जल्द ही इस फोन को MIUI 9 भी मिलने वाला है| 3080mAh की बैटरी आपको इस फ़ोन में दी गई है| इस फोन की कीमत 8,999 रुपये है|

#माइक्रोमैक्स कैनवास इनफिनिटी:

भारतीय ब्रांड माइक्रोमैक्स की तरफ़ से आने वाला यह एक बेझल लेस फ़ोन है| बेझल लेस डिस्प्ले के अलावा इस फ़ोन में आपको 16 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है| सेल्फी को और बेहतर बनाने के लिए इसमें पोर्ट्रेट मोड भी माइक्रोमैक्स ने दिया है| रियर कैमरा की बात करें तो इसमें आपको 13 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा देखने के लिए मिलता है|

इस फोन में 5.7 इंच की 18:9 डिस्प्ले रेश्यो वाली एचडी डिस्प्ले देखने के लिए मिलती है| स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर, 3GB की रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज इस फ़ोन में आपको दी गई है| सॉफ्टवेयर की बात करें तो इस फ़ोन में आपको एंड्राइड नोगट देखने के लिए मिलता है| 2900mAh की बैटरी के साथ आने वाले इस फ़ोन की कीमत 9,990 रुपए है|

#03 नूबिया M2 लाइट:

नूबिया भारत में इतना मशहूर ब्रांड नहीं है लेकिन इनके फोन अच्छे होते है| नूबिया M2 लाइट में आपको सामने की तरफ 16 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा दिया गया है| पीछे की तरफ आपको 13 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा दिया गया है|

इस फोन में आपको 5.5 इंचेस की एचडी डिस्प्ले दी गई है| मीडियाटेक MT6750 प्रोसेसर, 4GB की रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज जैसे हार्डवेयर इस फ़ोन में आपको दी गई है| 3000mAh की बैटरी के साथ आने वाला यह फ़ोन एंड्राइड मार्शमेल्लो पर चलता है| इस फ़ोन की कीमत 9999 रुपए रखी गई है|

#04 पैनासोनिक एलुगा रे 700:

पैनासोनिक बजट रेंज में काफी अच्छे स्मार्टफोन लेकर आता है| एलुगा रे 700 में आपको सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया है| जो फ्रंट सेल्फी फ़्लैश के साथ आता है| पीछे के कैमरा की अगर हम बात करें तो आपको 13 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया गया है|

5.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले इस फोन में दी गई है| इस डिस्प्ले के ऊपर आपको कोर्निंग गोरिल्ला गिलास 3 भी दिया गया है| मेडियाटेक MT6753 प्रोसेसर, 3GB रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज आपको इस फोन में दी गई है| एंड्राइड नोगट के साथ आने वाले इस फ़ोन में आपको 5000mAh की बैटरी देखने के लिए मिलती है| इस फोन की कीमत 9999 रुपये है| अगर आपको बेस्ट सेल्फी कैमरा और लंबी बैटरी चाहिए तो आप यह फोन ले सकते है|

#05 लेनोवो K8 प्लस:

लेनोवो की और से दस हजार की रेंज में आने वाला यह पहला फ़ोन है जिसमें ड्यूल रियर कैमरा आपको देखने के लिए मिलती है| इस फ़ोन में आपको पीछे की तरफ 13+5 मेगापिक्सेल के दो रियर कैमरा दिए गए है| सेल्फी के लिए आपको 8 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया गया है जो फ्रंट फ़्लैश के साथ आता है|

5.2 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले के साथ आने वाली इसकी डिस्प्ले कोर्निंग गोरिल्ला गिलास 3 द्वारा सुरक्षित की गई है| मेडियाटेक MT6757CD प्रोसेसर, 3GB की रैम, और 32GB इंटरनल स्टोरेज जैसे हार्डवेयर इस फ़ोन में दिए गए है| एंड्राइड नोगट और 4000mAh की बैटरी के साथ यह फ़ोन आता है| इसकी कीमत 11 हजार है लेकिन ऑफर के तहत यह फ़ोन 8-9 हजार के आसपास मिल जाएगा|

खैर फ़िलहाल तो आज के लिए बस इतना ही| आपको अपने फ़ोन संबंधित कोई भी सवाल हो तो आप नीचे कमेंट कर हमसे पूछ सकते है| हम आपके सभी सवालों का जवाब जरूर देंगे| इस पोस्ट को लाइक और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें|