15 हजार में मिलने वाले टॉप 5 बेस्ट सेल्फी स्मार्टफोन !

1534
Best Selfie Phones Under 15000 In India

आमटेक.नेट: पिछलें कुछ वर्षो में इंटरनेट और सोशल नेटवर्क के कारण स्मार्टफोन में मिलने वाले कैमरा में काफी सुधार देखने के लिए मिला है। सोशल मीडिया और मैसेंजर एप्प के बढ़ते उपयोग के कारण ग्राहकों द्वारा अच्छे सेल्फी वाले स्मार्टफोन को काफी पसंद किया जाता है। अगर आप कोई नया सेल्फी स्मार्टफोन लेने की सोच रहे है तो आज की यह पोस्ट आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है।

#01 रेड्मी नोट 5 प्रो:

 

रेड्मी नोट सीरीज के सभी फ़ोन को कैमरा के लिए काफी ख़राब प्रतिक्रिया मिली है, लेकिन इस बार शाओमी ने इस फ़ोन में बेहतरीन कैमरास दिए है। नोट 5 प्रो में आपके सामने की और 20 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया है जो सोनी IMX376 सेंसर के साथ आता है।

इस स्मार्टफोन में फ्रंट पोर्ट्रेट सेल्फी फीचर दिया गया है जिसके इस्तेमाल से काफी अच्छा बैकग्राउंड ब्लर आपको मिलता है। ब्यूटीफाई 4.0 की वजह से इससे लिए गए फोटो आपकी स्किन को और अच्छा बनाते है।

#02 ओप्पो A83:

 

ओप्पो के सभी स्मार्टफोन में काफी अच्छे सेल्फी कैमरास देखने के लिए मिलते आए हैं। बात करें ओप्पो A83 की तो यह एक सेल्फी स्मार्टफोन है और इसमें 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा और पीछे 13 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन में ओप्पो की खुदकी AI ब्यूटी तकनीक है जो इस स्मार्टफोन को दुसरों से अलग बनाती है। अगर आप कोई अच्छा सेल्फी फ़ोन ऑफलाइन लेना चाहते है तो यह फ़ोन आपके लिए अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।

#03 हॉनर 9 लाइट:

 

हॉनर की और से आने वाले इस स्मार्टफोन में 4 कैमरास दिए गए है जो इस फ़ोन को अन्य फ़ोन की तुलना में और हटके बनाता है। खैर बात करें हॉनर 9 लाइट की तो आपको इस फ़ोन में पीछे और सामने दोनों तरफ 13+2 मेगापिक्सेल के कैमरास देखने के लिए मिलते है। प्रीमियम डिज़ाइन और कम कीमत में आप कोई अच्छा स्मार्टफोन लेने की सोच रहे है तो आपको यह फ़ोन जरूर खरीदना चाहिए।

#04 लेनोवो K8 नोट:

 

लेनोवो की नोट सीरीज को ग्राहकों द्वारा शुरुआत से ही काफी पसंद किया गया है। K8 नोट में सामने की तरफ 13 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो सेल्फी फ़्लैश के साथ आता है, अँधेरे में फोटो लेने के लिए फ़्लैश आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकता है। मुख्य कैमरा की अगर बात करें तो पीछे की तरफ 13+5 मेगापिक्सेल के ड्यूल रियर कैमरास देखने के लिए मिलते है। अगर आप लेनोवो के फैन है तो यह स्मार्टफोन आप ले सकते है।

#05 रेड्मी Y1:

शाओमी की तरफ से आने वाला यह पहला सेल्फी स्मार्टफोन है। रेड्मी Y1 में सामने 16 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा और पीछे 13 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा दिया गया है। यह एक सेल्फी सेंट्रिक स्मार्टफोन है तो जाहिर है के इसमें सेल्फी फोटोज काफी अच्छे आते है। अगर आप शाओमी के फ़ोन में दिलचस्पी रखते है तो यह फ़ोन आपको जरूर पसंद आएगा।

ऊपर बताए गए फ़ोन के अलावा आप लेनोवो K8 प्लस, विवो V5S और मोटो G5S प्लस यह स्मार्टफोन भी देख सकते है। आपको इस लिस्ट में बताए गए किसी भी फ़ोन संबंधित कोई भी सवाल हो तो आप नीचे कमेंट कर हमसे पूछ सकते है, हम आपके सभी सवालों का जवाब जरूर देंगे।