साल 2018 के 5 सबसे अनोखे फ़ोन, जो आपने नहीं देखें !

839
साल 2018 के 5 सबसे अनोखे फ़ोन, जो आपने नहीं देखें !

आमटेक.नेट: पिछलें कुछ सालों में फ़ोन की डिज़ाइन में काफी बदलाव आये है। इस साल बेजल लैस डिस्प्ले के कारण कई हटके फ़ोन बाजार में लॉन्च हुए। आज की इस पोस्ट में इस साल बाजार में आयें कुछ हटके फ़ोन के बारे में हम आपको बताएँगे।

#01 विवो नेक्स ड्यूल स्क्रीन:

विवो ने साल की शुरुआत में अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन नेक्स के चलते काफी सुर्खिया बटोरी। इस फ़ोन की सफलता के बाद विवो ने इसी महीने अपना नया स्मार्टफोन विवो नेक्स ड्यूल स्क्रीन पेश किया।

यह विवो का पहला फ़ोन है जो ड्यूल डिस्प्ले के साथ आता है। फ़ोन में डबल डिस्प्ले होने के कारण यह फ़ोन अन्य फोन की तुलना में काफी हटके दीखता है। यह फ़ोन भारत में कब तक आएगा इस बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

#02 ओप्पो फाइंड X:

ओप्पो अब तक सिर्फ अपने सेल्फी कैमरास की वजह से मशहूर हुआ करता था, लेकिन इस साल आये फाइंड एक्स इस फ़ोन ने सभी की सोच को बदलकर रख दिया। यह ओप्पो का अब तक सबसे बेस्ट डिज़ाइन वाला स्मार्टफोन है। करीब 90% स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो वाला यह फ़ोन स्लाइडिंग कैमरा डिज़ाइन के साथ आता है।

पॉप अप स्लाइडिंग कैमरा डिज़ाइन के कारण इस फ़ोन की काफी चर्चा हुई है। यह फ़ोन भारत में उपलब्ध है। इस फ़ोन की कीमत करीब 60 हजार के आसपास है।

#03 एचटीसी एक्सोदस वन:

ब्लॉकचैन जैसी एडवांस तकनीक की एहमियत को समझते हुए एचटीसी ने अक्टूबर में दुनिया का पहला ब्लॉकचैन स्मार्टफोन एक्सोदस वन पेश किया। सिक्यूरिटी को देखते हुए यह फ़ोन अब तक लॉन्च हुए सबसे सुरक्षित फ़ोन में से एक है।

पर्सनल डाटा और डिजिटल करेंसी को सुरक्षित रखने के लिए इस फ़ोन में स्पेशल हार्डवेयर दिए गए है। यह फ़ोन एक डिजिटल क्रिप्टो वॉलेट की तरह काम कर सकता है।

#04 हॉनर मैजिक 2:

कई लोगो को डिस्प्ले में नौच पसंद नहीं है इसीलिए हॉनर ने नौच से छुटकारा पाने के लिये पुराने स्लाइडिंग फ़ोन की डिज़ाइन को इस फोन में अपनाया है। स्लाइडिंग डिज़ाइन वाला यह फ़ोन अन्य फ़ोन की तुलना में काफी हटके दीखता है।

अगर आपको स्लाइडिंग डिज़ाइन फ़ोन वाले पसंद है तो आपको यह फ़ोन लेना चाहिए। हॉनर मैजिक 3 के अलावा ऐसी डिज़ाइन शाओमी मी मिक्स 3 में भी देखने के लिए मिलती है।

#05 सैमसंग गैलेक्सी A8s:

डिस्प्ले में नौच को अधिक कम करने के लिए इस फ़ोन में सैमसंग ने पहली बार पंच होल डिस्प्ले का इस्तेमाल किया है। यह डिस्प्ले डिज़ाइन आने वाले दिनों में काफी मशहूर होगी और अगले साल कई फ़ोन में ऐसी डिस्प्ले देखने के लिए मिलेगी।

V शेप नौच की तुलना में पंच होल डिज़ाइन थोड़ी से बेहतर ऐसा हम कह सकते है। भारत में यह फ़ोन अगले महीने लॉन्च होगा ऐसी हमें उम्मीद है। यह थे इस साल के कुछ हटके फ़ोन, अगले साल भी ऐसे ही कुछ और हटके फ़ोन हमें जरूर देखने के लिए मिलेंगे।

फ़ोन से जुडी ऐसी ही खबरों के लिए अभी फॉलो का बटन दबाएँ।