आईफ़ोन के छक्के छुड़ाने वाला फ़ोन लाया विवो ने !

1072
Vivo Nex Price, Specification and Release Date in India

आमटेक.नेट: आईफोन अपने प्रीमियम डिज़ाइन वाले स्मार्टफोन के चलते काफी मशहूर है। लेकिन इस साल कई ऐसे फ़ोन देखने के लिए मिले जो डिज़ाइन में आईफोन से कई गुना बेहतर है। हटके डिज़ाइन ट्रेंड को बरकरार रखते हुए वीवो ने आज भारत में अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन वीवो नेक्स लॉन्च किया।

इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, पॉप अप कैमरा और बेजल लैस डिस्प्ले जैसे कुछ खास फीचर इस फ़ोन को अन्य फ़ोन से अलग बनाते है। इस फ़ोन के अंदर आपको 6.59 इंच की फुल एचडी प्लस OLED सुपर एमोल्ड डिस्प्ले दी गई है। यह डिस्प्ले 19.3:9 अस्पेक्ट रेश्यो से लैस है।

परफॉर्मेंस को तेज रखने के लिए इस फ़ोन में कॉलकॉम का फ्लैगशिप प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 845 दिया गया है। 8GB रैम और 128GB की स्टोरेज इस फ़ोन में मिलती है। बता दे के आप इंटरनल स्टोरेज को बढ़ा नही सकते है।

फोटोग्राफी के लिए इस फ़ोन में पीछे की तरफ 12+5 मेगापिक्सल के ड्यूल रियर कैमेरास मिलते है, मुख्य सेंसर f/1.8 और सेकेंडरी सेंसर f/2.0 अपर्चर से लैस है। सेल्फी के लिए इस फ़ोन में 8 मेगापिक्सेल का पॉप अप कैमरा मिलता है जो f/2.0 अपर्चर के साथ आता है। आप इस फ़ोन से 4K विडियोज 30fps पर रिकॉर्ड कर पाएंगे।

एंड्राइड ओरियो 8.1 पर आधारित फनटच ओस 5 पर यह फ़ोन काम करता है। विवो नेक्स में 4000mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी फ़ास्ट बैटरी चार्जिंग तकनीक को सपोर्ट करती है। फोन को सुरक्षित रखने के लिए इस फ़ोन में डिस्प्ले के अंदर फिंगरप्रिंट सेंसर उपलब्ध है। यह फीचर इस फ़ोन के मुख्य आकर्षण में से एक है।

भारत में इस फ़ोन की कीमत 44,999 रूपये रखी गई है। आप इस फ़ोन को अमेज़न इंडिया की साईट से 21 जुलाई के बाद खरीद सकते है। इस फ़ोन संबंधित यदि आपको कोई सवाल हो तो आप निचे कमेंट कर हमसे पूछ सकते है। हम आपके सभी सवालों का जवाब जरूर देंगे। इस पोस्ट को लाइक और शेयर जरूर करें।

क्या आपने विवो का फ़ोन देखा है? अगर हाँ तो अभी फॉलो का बटन दबाएँ !