विवो के इस शानदार फ़ोन में हुई 5 हजार की कटौती !

979
विवो के इस शानदार फ़ोन में हुई 5 हजार की कटौती !

आमटेक.नेट: विवो ने फ्लैगशिप स्मार्टफोन विवो नेक्स की वजह से भारत में काफी नाम कमाया है। फुल स्क्रीन डिस्प्ले और हटके डिज़ाइन के चलते विवो का फ्लैगशिप फ़ोन विवो नेक्स भारत में काफी दमदार फ़ोन माना गया। पॉप अप कैमरा के कारण इस फ़ोन ने मार्किट में काफी धूम मचाई।

भारत में करीब 44,990 रुपयों में लॉन्च हुए इस फ़ोन की कीमत में 5 हजार की कटौती विवो द्वारा कर दी गयी है। अब आप विवो नेक्स इस फ़ोन को 39,990 रुपयों में खरीद सकते है। कीमत में की गयी इस कटौती से यह साफ़ हो गया है के विवो अब जल्द ही अपना ड्यूल डिस्प्ले स्मार्टफोन विवो नेक्स ड्यूल स्क्रीन भारत में पेश कर सकता है।

विवो नेक्स स्पेसिफिकेशन:

6.5 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर अमोल्ड डिस्प्ले इस फोन में दी गयी है जो 19.5:9 अस्पेक्ट रेश्यो के साथ आती है। डिस्प्ले को सुरक्षित रखने के लिए इस फोन में कोर्निंग गोरिल्ला गिलास भी दी गयी है। यह स्मार्टफोन कॉलकॉम के फ्लैगशिप प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 845 पर काम करता है। 8GB रैम और 128/256GB की इंटरनल स्टोरेज में यह फ़ोन उपलब्ध है।

फोटोग्राफी के लिए इस फ़ोन में पीछे की तरफ 12+5 मेगापिक्सेल के ड्यूल सेंसर दिए गए है तो सामने सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सेल का पॉप अप कैमरा इस फ़ोन में मौजूद है। पॉप अप कैमरा के चलते यह फ़ोन काफी हटके साबित होता है। यह स्मार्टफोन एंड्राइड ओरियो 8.1 पर आधारित यूजर इंटरफ़ेस फनटच OS 4 पर काम करता है।

एडिशनल सिक्यूरिटी के लिए इस फ़ोन में इन डिस्प्ले फिंगर प्रिंट सेंसर भी दिया गया है। 4000mAh की बैटरी के साथ आने वाला यह फ़ोन फ़ास्ट बैटरी चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इस फ़ोन को आप इस वक्त 39,990 रुपयों में खरीद सकते है। अगर आपको अपने फ़ोन से जुड़े कोई भी सवाल हो तो आप निचे कमेंट कर हमसे पूछ सकते है।

फ़ोन से जुडी ऐसी ही खबरों के लिए अभी फॉलो का बटन दबाएँ।