वीवो का नया फ़ोन करेगा रेडमी नोट 5 प्रो की छुट्टी !

1029
Vivo V9 Youth – MaheshTelecom
Via: MaheshTelecom/Twitter

आमटेक.नेट: जहाँ शाओमी इस वक्त भारत मे नंबर एक का ब्रांड बन चुका है तो वही वीवो जैसा बड़ा ब्रांड बाजार में अपने आप को सुधारते हुए एक से बढ़कर एक बेहतरीन स्मार्टफोन पेश कर रहा है। वीवो ने कुछ ही दिनों पहले अपना मिड रेंज स्मार्टफोन वीवो V9 पेश किया था। इस फोन को मिली सफलता के बाद वीवो ने भारत में V9 युथ रिलीज किया है।

वीवो V9 की तरह ही यह नया स्मार्टफोन डिज़ाइन में काफी प्रीमियम दिख रहा है। इस फ़ोन में 6.3 इंचेस की फुल एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी पैनल वाली डिस्प्ले दी गई है। 19:9 अस्पेक्ट रेश्यो से लैस यह डिस्प्ले बेहतरीन पिक्सेल डेंसिटी के साथ आती है। डिस्प्ले को सुरक्षित रखने के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला गिलास भी इसमें उपलब्ध है।

हार्डवेयर की बात करें तो बात दे के यह फ़ोन कॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 450 इस प्रोसेसर पर काम करता है। यह एक बजट प्रोसेसर है और परफॉरमेंस के हिसाब से अच्छा है। इस फ़ोन में आपको 4GB रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज जैसे हार्डवेयर मिलते है। इंटरनल स्टोरेज को आप एक्सटर्नल मेमोरी कार्ड के जरिए बढ़ा भी सकते है।

शुरुआत से ही वीवो के सभी फ़ोन में बेहतरीन कैमरास देखने के लिए मिलते आए है। इस बार 16+2 मेगापिक्सेल के ड्यूल रियर कैमरास आपको दिए गए है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के अनुभव को अधिक बेहतर बनाने के लिए सामने 16 मेगापिक्सेल का कैमरा इस फ़ोन में मिलता है।

एंड्राइड ओरियो 8.0 पर चलने वाले इस फ़ोन में आपको वीवो का अपना यूजर इंटरफ़ेस फनटच 4.0 देखने के लिए मिलेगा। 3260mAh की बैटरी के साथ आने वाले V9 युथ की कीमत ऑफलाइन मार्किट में 18,990 रुपये रखी गई है। खैर फिलहाल तो आज के लिए बस इतना ही अगर आपको इस फ़ोन संबंधित कोई भी सवाल हो तो आप नीचे कमेंट कर हमसे पूछ सकते है। हम आपके सभी सवालों का जवाब जरूर देंगे।