जानिए कैसे भेजे व्हाट्सएप्प पर मैसेज बिना नंबर सेव करें !

1706
WhatsApp Tricks in Hindi

आमटेक.नेट: व्हाट्सएप्प पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला मैसेंजर एप्प है। फेसबुक के कारण व्हाट्सएप्प में पिछले कुछ वर्षो में काफी नए फीचर और बदलाव देखने के लिए मिले है। भारत में व्हाट्सएप्प का बोहत इस्तेमाल होता है, भारतीय यूजर व्हाट्सएप्प का इतना इस्तेमाल करते है के कभी कभी व्हाट्सएप्प के सर्वर भी धीमे पड़ जाते है।

व्हात्सप पर मैसेज भेजने के लिए आपको दुसरे व्यक्ति का नंबर अपने फ़ोन में सेव करना पड़ता है जिसके बाद ही आप उस व्यक्ति से मैसेज के जरिए बात कर सकते है। लेकिन अकसर ऐसे कई अवसर होते है जब आपको सामने वाले इंसान का नंबर सेव करने की जरूरत नहीं होती लेकिन फिर भी आपको सेव करके उन्हें व्हाट्सएप्प पर मैसेज भेजना पड़ता है। खैर आज हम आपको ऐसी ट्रिक बताएँगे जिसके इस्तेमाल से आप अपने फ़ोन में बिना नंबर सेव किए दुसरे व्यक्ति को मैसेज कर पाएंगे।

तो कैसे भेजे व्हाट्सएप्प पर मैसेज बिना नंबर सेव करें ?

आप कई थर्ड पार्टी एप्प के जरिए भी बिना नंबर सेव करें मैसेज भेज सकते है लेकिन अकसर ऐसी आप आपके फ़ोन के डेटा का गलत इस्तेमाल कर सकती है और आपके फ़ोन को धीमा भी बना देती है। लेकिन आज हम आपको साधारण ट्रिक बताएँगे जिसे अकसर वेबसाइट डेवलपर अपनी वेबसाइट के लिए इस्तेमाल करते है।

स्टेप 1:

व्हाट्सएप्प API लिंक की मदद आप दुसरे व्यक्ति का नंबर सेव किए बिना उसे मैसेज कर सकते है। आपको स्क्रीनशॉट में बताई गई लिंक को अपने सर्च बार में कॉपी पेस्ट करना है। दिए गए X की जगह आप जिस व्यक्ति को मैसेज करना चाहते है उसका कंट्री कोड के साथ डाले जैसे के अगर भारतीय नंबर है तो आपको 91 यह नंबर शुरुआत में इस्तेमाल करना होगा।

उदा.: https://api.whatsapp.com/send?phone=918888339324

स्टेप 2:

इस लिंक को कॉपी करके अपने ब्राउज़र में पेस्ट करें उसके बाद आपके सामने व्हाट्सएप्प की वेबसाइट खुलेगी। इस वेबसाइट के पेज पर आपको सिर्फ मैसेज बटन पर क्लिक करना है उसके बाद अपने आप ही उस व्यक्ति का व्हाट्सएप्प चैट विंडो आपके सामने आ जाएगा।

बताई गई लिंक की यह ट्रिक काफी आसान ट्रिक है आप इसे लिंक को नोट में सेव करके बाद में कभी भी इस्तेमाल कर सकते है। व्हाट्सएप्प की इस ट्रिक संबंधित यदि आपको कोई भी सवाल हो तो आप नीचे कमेंट कर हमसे पूछ सकते है। हम आपके सभी सवालों का जवाब जरूर देंगे।