जानिए किसका है सबसे बेहतर 84 दिनों वाला प्लान !

1138
Internet Plans

आमटेक.नेट: पिछले साल सितंबर में जिओ ने अपनी शुरुआत की थी| सितंबर से लेकर अप्रैल 2017 तक जिओ ने इंटरनेट और कॉलींग की सुविधा पूरी तरह से मुफ्त दी है| इस मुफ्त इंटरनेट और कॉल के चलते बाकी नेटवर्क को भी कीमतें घटानी पड़ी|

बाजार में बने रहने के लिए एयरटेल, वोडाफोन, और आईडिया जैसी अन्य कई टेलिकॉम नेटवर्क ने नए प्लान्स लॉन्च किए है| जिओ ने धन धना धन ऑफर पेश की थी| इसमें आपको 399 रुपयों में पूरे 84 दिनों के लिए सारी सुविधाएँ मुफ्त मिलती है| जिओ के इस नए प्लान के कारण काफी ग्राहक जिओ को अपना रहा है| अन्य नेटवर्क अपने ग्राहक को बचाए रखने के लिए 84 दिनों की ऑफर पेश की है| आज के इस पोस्ट में हम इन्हीं प्लान्स के बारे में बात करेंगे| तो चलिये शुरू करते है|

Airtel 399 प्लान:

एयरटेल ने यह प्लान पिछले महीने लॉन्च किया था| इस प्लान में आपको 399 रिचार्ज करने पर 84 दिनों के लिए फ्री इंटरनेट मिलेगा| इस फ्री इंटरनेट की बात करें तो आपको हर रोज 1GB का फ्री 4G इंटरनेट डेटा मिलेगा| यह डेटा हर रोज पूरे 84 दिनों के लिए मिलेगा| इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉल करने की भी सुविधा दी गई है|

एयरटेल के इस प्लान में दो बुरी बाते है| पहली यह के आपको इसमें फ्री SMS नहीं मिलते है| और दूसरी बुरी बात यह है के यह प्लान सिर्फ 4G मोबाइल हैंडसेट के लिए ही है|

Vodafone 352 प्लान:

वोडाफोन के इस प्लान को स्टूडेंट प्लान के नाम से भी जाना जाता है| यह प्लान थोड़े दिनों पहले ही लॉन्च हुआ था| इस प्लान के तहत 352 रुपयों का रिचार्ज कराने पर 84 दिनों के लिए हर रोज 1GB 4G इंटरनेट मुफ्त मिलेगा| यही नहीं आपको इसमें अनलिमिटेड कॉलींग और SMS भी वोडाफोन आपको मुफ्त में देता है|

इस प्लान को रिचार्ज कराने पर वोडाफोन कुछ गिफ्ट् भी दे रहा है| गिफ्ट् जैसे के मैसेंजर बैग और ओला, ज़ोमातो जैसी सर्विस के कूपन वाउचर भी इसमें मिलते है| यह प्लान अभी दिल्ली में शुरू है| धीरे-धीरे यह प्लान बाकी शहरों में भी आ जाएगा|

Idea 453 प्लान:

आईडिया का यह प्लान बाकी नेटवर्क की तुलना में काफी महंगा है| आईडिया के इस प्लान में आपको काफी सारी शर्तें देखने को मिलती है| खैर इस प्लान की बात करें तो आपको 84 दिनों के लिए हर रोज 1GB 4G डेटा मिलेगा| साथ में अनलिमिटेड कॉलींग और SMS भी इस प्लान में आपको दिए गए है| यह प्लान सिर्फ पूरे देश में एक जैसा ही है| बस दिल्ली में आपको 4G की जगह 3G डेटा आईडिया देता है|

यह प्लान मुंबई सर्किल में 397 को मिल रहा है| आईडिया के यह प्लान सिर्फ 4G मोबाइल के लिए ही है| अगर आपके पास 3G मोबाइल है तो आपको ऊपर की सारी सुविधाएँ मिलेंगी बस वैलिडिटी सिर्फ 28 दिनों की ही होगी|

आखिरी बात करें तो इन सारे प्लान में आपको सबसे बेहतर ऑफर सिर्फ जिओ दे रहा है| बाकी नेटवर्क के साथ जिओ कि अगर तुलना भी करें तो आपको बाकी नेटवर्क में काफी शर्तें देखने को मिलती है| कही फ्री SMS है तो कही 3G इंटरनेट ही मिलता है| आशा करते है के आने वाले दिनों में कुछ और अच्छे बिना शर्त वाले प्लान ग्राहक को देखने को मिले|

खैर फ़िलहाल तो आज के लिए बस इतना ही| आज मैं बस इतना पूछना चाहूँगा के ऊपर बताए गए कौन से प्लान को आप अभी इस्तेमाल कर रहे है? जरूर अपने विचार नीचे कमेंट कर हमें बताए|