शाओमी का बड़ा फैसला बंद किया फ़्लैश सेल !

737
Xiaomi Mi Tv 4 and mi tv 4a Flash Sale ended

आमटेक.नेट: शाओमी ने भारत में इस साल काफी सारे फ़ोन पेश किये है जो काफी सफल साबित हुए। लेकिन सिर्फ फ़ोन के अलावा इस साल शाओमी ने अपने स्मार्ट टीवी भी भारत में रिलीज़ किये है। मी टीवी 4 और 4A ने भारत में काफी तहलका मचा दिया।

इन स्मार्ट टीवी को काफी अच्छी सफलता भी मिली। शुरुआत में यह स्मार्ट टीवी फ़्लैश सेल में उपलब्ध थे जिसके चलते काफी सारे ग्राहक मी टीवी 4A को खरीदने में नाकामयाब रहे। इसीलिए अब शाओमी ने मी टीवी 4A को ओपन सेल के जरिये उपलब्ध कराया है। अब आप इस स्मार्ट टीवी को बिना फ़्लैश सेल के जरिये खरीद सकते है जो एक अच्छी बात है। बता दे के इसी हफ्ते शाओमी ने नोट 5 प्रो का फ़्लैश सेल भी बंद कर दिया है।

A post shared by aamtech.net (@aamtech_) on

 मी टीवी 4A के भारत में दो वैरिएंट उपलब्ध ही पहला वैरिएंट 32 इंच के साथ आता है तो वही दूसरा वैरिएंट 43 इंच का है। 32 इंच मॉडल की कीमत 13,999 रूपये है तो वही 43 इंच टीवी की कीमत 22,999 रूपये रखी गयी है। दोनों टीवी आप फ्लिप्कार्ट और मी.कॉम से खरीद सकते है।

मी टीवी 4A 32 इंच मॉडल में एचडी पैनल है जो 1366×768 पिक्सेल से लैस है। 23 हजार वाले 43 इंच टीवी में मिलने वाला पैनल फुल एचडी है जो 1920×1080 पिक्सेल के साथ आता है। यह स्मार्ट टीवी है जो पैच वाल यूजर इंटरफ़ेस के साथ आते है। इन टीवी को खरीदने पर आपको सोनी लाइव और हंगामा प्ले को सब्सक्रिप्शन भी मिल रही है।

अगर आप कोई अच्छा स्मार्ट टीवी लेने की सोच रहे है तो यह सही वक्त है। यह स्मार्ट टीवी अच्छे है इन टीवी के अलावा आप VU के स्मार्ट टीवी भी खरीद सकते है। अगर आपको कोई सवाल हो तो आप निचे कमेंट कर हमसे पूछ सकते है। हम आपके सभी सवालों का जवाब जरूर देंगे। इस पोस्ट को लाइक और शेयर जरूर करें।