सरकार को आगे कर शाओमी ने बढाया महंगाई में हाथ !

864
xiaomi-increased-prices-redmi-note-5-pro-mi-tv-4 (3)

आमटेक.नेट: आप सब इस बात को काफी अच्छे से जानते है के शाओमी भारत में नंबर एक का ब्रांड बन चूका है। भारतीय ग्राहकों को सस्ते और अच्छे फ़ोन शुरुआत से ही पसंद आते है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए शाओमी ने सस्ते और बढ़िया हार्डवेयर वाले फ़ोन पेश किए जो भारतीय ग्राहकों को काफी पसंद आए। लेकिन अब सफलता हाथ आने के बाद शाओमी अब अपने प्रोडक्ट के दाम बढ़ाने में लगा है।

आज कंपनी के मुख्य अधिकारी मनु जैन ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए ट्वीट करते हुए बताया के वह अब शाओमी के रेडमी नोट 5 प्रो और मी टीवी 4 की कीमत भारत में कीमत बढ़ाने वाले है। कीमत में किए गए इस बदलाव का स्पष्टीकरण देते हुए उन्होंने बताया के, PCBA बोर्ड बाहर से मंगाने पड़ते है जिसके कारण आने वाले इन पार्ट के ऊपर टैक्स काफी ज्यादा भरना पड़ता है। टैक्स और रूपये की कीमत में हो रही गिरावट की वजह से ही उन्होंने कीमत बढ़ाने का यह फैसला लिया है।


 

इस फैसले के तहत भारत में रेडमी नोट 5 प्रो और मी टीवी 4 की कीमत बढाई गई है। रेडमी नोट 5 प्रो की शुरुआत में कीमत 13,999 रूपये रखी थी लेकिन अब नए फैसले के चलते इस फोन की कीमत एक हजार से बढाई गई है। अब नोट 5 प्रो का 4GB रैम वाला वैरिएंट आप 14,999 रूपये में खरीद पाएंगे। कीमत में किया गया यह बदलाव सिर्फ 4GB रैम मॉडल पर ही लागु होगा। इस वक्त इस फ़ोन से भी अच्छे स्मार्टफोन के विकल्प आज ग्राहकों के पास उपलब्ध है।

A post shared by aamtech.net (@aamtech_) on

ब्रांड की बढती हुई तरक्की के चलते शाओमी ने इस साल भारत में 4K HDR टीवी पेश किया, कम कीमत के चलते इसे काफी पसंद किया गया। शुरुआत में इस स्मार्ट टीवी की कीमत 40 हजार रूपये रखी गई थी लेकिन अब इस टीवी को आप 44,999 रूपये में खरीद पाएंगे। लगबग 5 हजार से इस टीवी की कीमत बढाई गई है। लेकिन बता दे के इस कीमत में मी टीवी 4 से भी अच्छे टीवी आप अपने नजदीकी शॉप में जाकर खरीद सकते है।

A post shared by aamtech.net (@aamtech_) on

इस खबर के बाद सोशल मीडिया के ऊपर ग्राहकों में काफी गुस्सा देखने के लिए मिला है। शाओमी द्वारा लिए गए इस फैसले से क्या आप भी नाराज है ? अगर हाँ तो जरूर अपनी राय हमें निचे कमेंट कर बताएँ। खैर फ़िलहाल तो आज के लिए बस इतना अपने फोन से जुड़े कोई भी सवाल आपको हो तो आप कमेंट कर हमसे पूछ सकते है। हम आपके सभी सवालों जवाब जरूर देंगे।