महंगे फ़ोन भी है फ़िके, शाओमी के इस धासुं फ़ोन के सामने !

774
Xiaomi Mi 8 Lite Price Specifications and Release Date in India

आमटेक.नेट: शाओमी आज भारत में एक नंबर का ब्रांड है यह बात आपको पता है लेकिन शाओमी की इस सफलता के पीछे उनके अच्छे स्मार्टफोन का काफी बड़ा योगदान है। इन्ही अच्छे स्मार्टफोन में शाओमी का एक और नया फ़ोन मी 8 लाइट शामिल हो गया है। मी 8 लाइट नया बजट फ्लैगशिप फ़ोन है जो शाओमी ने आज पेश किया है।

प्रीमियम डिज़ाइन, अच्छे हार्डवेयर और कम दाम शाओमी के मी 8 लाइट को ख़ास बनाते है। इस फ़ोन के अंदर आपको 6.26 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गयी है जो 19:9 अस्पेक्ट रेश्यो से लैस है। यह फ़ोन तीन रंग ट्वाईलाईट गोल्ड, ड्रीम ब्लू, और डीप स्पेस ग्रे जैसे रंगों में उपलब्ध है।

Third party image reference

फोटोग्राफी के लिए इस फ़ोन में पीछे की तरफ 12+5 मेगापिक्सेल के ड्यूल रियर कैमरास दिए गए है। मुख्य सेंसर f/1.9 अपर्चर से लैस है तो वही दूसरा सेंसर एक डेप्थ सेंसर है। सेल्फी, विडियो कॉल, और फेस अनलॉक के लिए इस फ़ोन में सामने 24 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह कैमरा f/1.8 अपर्चर के साथ आता है। इस फ़ोन से आप फुल एचडी 1080p विडियोज 60fps तक रिकॉर्ड कर सकते है।

मिड रेंज प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 660 मी 8 लाइट में दिया गया है। परफॉरमेंस के मामलों में यह प्रोसेसर काफी अच्छा है। 4/6GB रैम और 64/128GB की इंटरनल स्टोरेज इस फ़ोन में दी गयी है। MIUI यूजर इंटरफ़ेस इस फ़ोन में दिया गया है जो एंड्राइड ओरियो 8.1 पर आधारित है। कॉलकॉम की फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक क्विक चार्ज 3.0 को सपोर्ट करने वाली 3350mAh की बैटरी इस फ़ोन में दी गयी है।

Copyright Holder: aamTECH

इस फ़ोन की कीमत करीब 14,700 रुपयों से शुरू होती है। भारत में यह फ़ोन कब तक आएगा इस बारे में अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है। अपने फोन से जुड़े कोई भी सवाल हो तो आप निचे कमेंट कर हमसे पूछ सकते है। हम आपके सभी सवालों का जवाब जरूर देंगे। इस पोस्ट को लाइक और शेयर जरूर करें।

फ़ोन से जुडी सभी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी फॉलो का बटन दबाएँ।