रेडमी नोट 5 प्रो और मी A2 में कौन सा फ़ोन है बेहतर ?

852
Xiaomi Mi A2 vs Redmi Note 5 Pro Which one is best in India 1

आमटेक.नेट: शाओमी आज भारत में नंबर एक का ब्रांड बन चूका है। इस विकास के पीछे शाओमी की नोट सीरीज का काफी बड़ा हाथ है। नोट सीरीज की दमदार सफलता के बाद पिछलें साल मी A सीरीज की शुरुआत की गयी। यह एक सफल सीरीज साबित हुई शाओमी के लिए।

इस साल लॉन्च हुए नोट 5 प्रो और मी A2 शाओमी के दो बेस्ट मिड रेंज फ़ोन है। इन दोनों फ़ोन में आज कई ग्राहक सोच में है के कौन सा फ़ोन लिया जाए। इसीलिए आज की पोस्ट में हम इन दोनों फोन की तुलना करेंगे।

#डिजाईन डिस्प्ले:

A post shared by aamtech.net (@aamtech_) on

 दोनों फ़ोन प्रीमियम डिज़ाइन के साथ आते है। दोनों फ़ोन में करीब एक जैसी ही डिस्प्ले है कुछ ख़ास बड़ा अंतर नहीं है। मी A2 में बस आपको कोर्निंग गोरिल्ला गिलास 5 मिलता है जो नोट 5 प्रो में आपको नहीं मिलेगा। यह गिलास होना एक अच्छी बात है।

#हार्डवेयर और सॉफ्टवेर:

रेडमी नोट 5 प्रो स्नैपड्रैगन 636 पर काम करता है तो वही मी A2 स्नैपड्रैगन 660 से लैस है। दोनों प्रोसेसर दमदार है लेकिन परफॉरमेंस में दोनों फ़ोन में थोडा सा अंतर है। गेमिंग करना आपको पसंद हो तो मी A2 के साथ जाए वरना वैसे भी नोट 5 प्रो तो एक बेस्ट फ़ोन है।

एंड्राइड वन के कारण मी A2 एक अच्छा फ़ोन लगता है। MIUI यूजर इंटरफ़ेस वक्त के साथ धीमा हो जाता है जो एक गलत बात है नोट 5 प्रो की। लेटेस्ट एंड्राइड अपडेट आपको पसंद हो तो मी A2 में मिलने वाला एंड्राइड वन अच्छा है।

#कैमरा और बैटरी:

A post shared by aamtech.net (@aamtech_) on

 मी A2 में पीछे की तरफ 12+20 और नोट 5 प्रो में 12+5 मेगापिक्सेल के सेंसर है। दोनों कैमरास अच्छे है लेकिन मी A2 में दिया गया सॉफ्टवेर अच्छा है नोट 5 प्रो की तुलना में। सेल्फी के लिए दोनों फ़ोन में सामने 20 मेगापिक्सेल का कैमरा है।

नोट 5 प्रो में बड़ी 4000mAh की बैटरी है तो वही मी A2 में सिर्फ 3000mAh की बैटरी है। बैटरी बैकअप के हिसाब से बड़ी बैटरी वाला रेडमी नोट 5 प्रो अच्छा है।

#कीमत:

नोट 5 प्रो 14,999 रूपये में मिलता है तो वही मी A2 के लिए आपको 16,999 रूपये देने पड़ेंगे। दोनों फ़ोन की कीमत हार्डवेयर को देखते हुए अच्छी है। आप अपने बजट के हिसाब इन दोनों फ़ोन में से कोई भी एक फ़ोन ले सकते है।

आपको इन फ़ोन से जुड़े कोई सवाल हो तो आप निचे कमेंट कर पूछ सकते है। हम आपके सभी सवालों का जवाब जरूर देंगे। इस पोस्ट को लाइक और शेयर जरूर करें।