सैमसंग और आईफ़ोन की बैंड बजाने वाला शाओमी का यह फ़ोन है दमदार !

962
Xiaomi Mi Max 3 Launched Price and Specifications in

आमटेक.नेट: शाओमी की मिड रेंज सीरीज मी मैक्स को ग्राहकों द्वारा काफी पसंद किया जाता है। बड़ी डिस्प्ले और लंबी बैटरी के कारण इस सीरीज के पिछलें फ़ोन काफी सफल साबित हुए। मी मैक्स 2 को मिली सफलता के बाद शाओमी ने आज मी मैक्स 3 पेश किया।

प्रीमियम डिज़ाइन वाले मी मैक्स 3 में इस बार बड़ी बैटरी, ड्यूल कैमरास और सबसे विशाल डिस्प्ले देखने के लिए मिलती है। बात करें डिस्प्ले की तो बता दे के इस फ़ोन के अंदर आपको 6.99 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले देखने के लिए मिलती है। यह डिस्प्ले 18:9 अस्पेक्ट रेश्यो से लैस है।

रेडमी नोट 5 प्रो में दिया गया कॉलकॉम का मिड रेंज प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 636 मी मैक्स 3 में इस बार शाओमी ने दिया है। परफॉरमेंस के मामलों में यह प्रोसेसर काफी दमदार माना जाता है। यह फ़ोन दो वैरिएंट 4GB/64GB और 6GB/128GB में उपलब्ध है। दी गई इंटरनल स्टोरेज को आप एक्सटर्नल मेमोरी कार्ड के जरिए क़रीब 256GB तक बढ़ा भी सकते है।

फोटोग्राफी को ध्यान में रखकर इस बार मी मैक्स 3 में पीछे की तरफ 12+5 मेगापिक्सेल के ड्यूल रियर कैमरा दिए गए है। 12 मेगापिक्सेल सेंसर f/1.9 अपर्चर से लैस है तो वही दूसरा 5 मेगापिक्सेल का सेंसर एक डेप्थ सेंसर है। सेल्फी के लिए सामने 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा है जो f/2.0 अपर्चर से लैस है। इस फ़ोन से आप 4K वीडियोज 30fps पर रिकॉर्ड कर सकते है।

एंड्राइड ओरियो 8.1 पर आधारित MIUI 9.5 यूजर इंटरफ़ेस मी मैक्स 3 में दिया गया है। 5500mAh की बैटरी वाला यह फ़ोन फ़ास्ट बैटरी चार्जिंग तकनीक क्विक चार्ज 3.0 को सपोर्ट करता है। शाओमी का दावा है के आपको इस फ़ोन से करीब 2 दिनों तक का बैटरी बैकअप मिलेगा। यह फ़ोन 3 रंग ब्लैक, गोल्ड और ब्लू में उपलब्ध है।

4GB वैरिएंट की कीमत 17,400 रुपयों के आसपास है तो वही आप 6GB मॉडल को 19,000 हजार तक खरीद सकते है। यह फ़ोन इस महीने भारत में लॉन्च होने की उम्मीद है। अगर आपको इस फ़ोन से जुड़े कोई भी सवाल हो तो आप निचे कमेंट कर हमसे पूछ सकते है। हम आपके सभी सवालों का जवाब जरूर देंगे। इस पोस्ट को लाइक और शेयर जरूर करें।

क्या आपने शाओमी का फ़ोन देखा है ? अगर हाँ तो अभी फॉलो का बटन दबाएँ !