5400mAh बैटरी से लैस शाओमी का यह फ़ोन इस महीने होगा लॉन्च !

696
Mi Max 3 Retail Box
Via: Weibo

आमटेक.नेट: शाओमी की मी मैक्स सीरीज अपनी बड़ी बैटरी और डिस्प्ले के चलते ग्राहकों में काफी मशहूर हो गयी है। मी मैक्स 2 को मिली सफलता के बाद अब शाओमी मी मैक्स 3 लॉन्च करने की पूरी तैयारी में जुट गया है।

मी मैक्स 3 से जुडी कई लीक्स के बाद आखिरकार कल शाओमी के सीईओ ली जून ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर मैक्स 3 के रिटेल बॉक्स की तस्वीर पोस्ट की है। शाओमी मी मिक्स 2S से ली गयी यह तस्वीर काफी साफ़ है। तस्वीर में दिए गए इस बॉक्स पर ऊपर और साइड की तरफ मी मैक्स 3 बड़े अक्षरों में लिखा गया है। यह चाइनिस रिटेल बॉक्स है भारत में अलग तरह का रिटेल बॉक्स देखने के लिए मिल सकता है।

शाओमी का यह स्मार्टफोन इस महीने के दूसरें हफ्ते में चाइना में लॉन्च होगा। पिछले स्मार्टफोन मी मैक्स 2 की रिलीज़ डेट से हम अंदाजा लगा सकते है के यह फ़ोन भारत में इस महीने के आखिरी हफ्ते में रिलीज़ हो जायेगा। इस फ़ोन की भारत में कीमत करीब 15 से 18 हजार के बिच हो सकती है।

खैर अगर हम बात करें हार्डवेयर की तो इस फ़ोन के अंदर आपको 6.9 इंच की फुल एचडी प्लस 18:9 अस्पेक्ट रेश्यो वाली डिस्प्ले देखने के लिए मिल सकती है। निकलकर आई रिपोर्ट की माने तो यह फ़ोन 5400mAh की बैटरी से लैस होगा। मी मैक्स 3 स्नैपड्रैगन 636/660 प्रोसेसर के साथ रिलीज़ होगा ऐसी हमें उम्मीद है। लीक होकर आई तस्वीरों से यह भी साफ़ हो गया है के यह फ़ोन ड्यूल रियर कैमरास से लैस होगा।

खैर फ़िलहाल तो आज के लिए बस इतना ही अगर आपको इस फ़ोन से जुड़े कोई भी सवाल हो तो आप निचे कमेंट कर हमसे पूछ सकते है। हम आपके सभी सवालों का जवाब जरूर देंगे। इस पोस्ट को लाइक और शेयर जरूर करें।