शाओमी का लचीली डिज़ाइन वाला यह फ़ोन कभी नहीं टूटेगा !

745
Poco F1 JerryRigEverything passed in all test Poco F1 Hard Test

आमटेक.नेट: शाओमी ने इस साल अपने सब ब्रांड पोको के जरिये नया स्मार्टफोन पोको F1 पेश किया। दमदार हार्डवेयर और कम दाम के चलते पोको F1 काफी कम समय में मशहूर हो गया।

इस बेहतरीन फ़ोन को आज JerryRigEverything ने टेस्ट किया है। उन्होंने इस टेस्ट का विडियो अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया है। इस विडियो में नए स्मार्टफोन पोको F1 की डिज़ाइन को अच्छे तरीके से टेस्ट किया गया है। पोको F1 में दी गयी 6 इंच की नौच वाली डिस्प्ले बर्न टेस्ट में पूरी तरह से सफल होती है जो एक अच्छी बात है। बता दे के इस फ़ोन में दी गयी गिलास भी अच्छी क्वालिटी की है और स्क्रैच टेस्ट में अच्छी भी साबित होती है।

Youtube/ JerryRigEverything

फ़ोन को हल्का और मजबूत रखने के लिए पोको F1 इस फ़ोन की डिज़ाइन को पॉलीकार्बोनेट मटेरियल से बनाया गया है। इस मटेरियल के कारण यह फ़ोन लचीला सा बन जाता है। इसीलिए इस फ़ोन को हाथों से मरोड़ने पर भी यह फ़ोन टूटता नहीं है। इतना सस्ता फ़ोन होने के बावजूद भी इस फ़ोन में दी गयी इस डिज़ाइन की काफी चर्चा हो रही है। बता दे के काफी कम बजट फ़ोन है जो बेंड टेस्ट को पार कर जाते है।

Third party image reference

अगर आप अच्छे हार्डवेयर के साथ ही मजबूत और टिकाऊ डिज़ाइन वाला कोई नया बजट फ़ोन लेने की सोच रहे है तो आपको नया पोको F1 जरूर पसंद आएगा। डिज़ाइन के अलावा इस फ़ोन में दिए गए हार्डवेयर भी अच्छे है। यह दुनिया का सबसे सस्ता फ़ोन है जो कॉलकॉम के फ्लैगशिप प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 845 से लैस है।

Third party image reference

इस फ़ोन की कीमत करीब 21 हजार से शुरू होती है। आप इस फ़ोन को फ्लिप्कार्ट और मी.कॉम से खरीद सकते है। अगर आपको अपने फ़ोन से जुड़े कोई भी सवाल हो तो आप निचे कमेंट कर हमसे पूछ सकते है। हम आपके सभी सवालों का जवाब जरूर देंगे। इस पोस्ट को लाइक और शेयर जरूर करें।

फ़ोन से जुडी ऐसी ही खबरों के लिए अभी फॉलो का बटन दबाएँ।