शाओमी चला एप्पल की राह पर, बढाए टीवी और फ़ोन के दाम !

1095
Xiaomi Price Hike on Redmi 6, Redmi 6A Mi tv 4C and Mi Tv 4A pro

आमटेक.नेट: टैक्स का कारण बताते हुए पिछले साल एप्पल ने अपने कई प्रोडक्ट के दाम भारत में बढ़ाये थे। एप्पल द्वारा लिए गए इस फैसले से सिख लेते हुए शाओमी ने भी इस साल अपने नोट 5 प्रो और मी टीवी 4 की कीमत बढाई थी। लेकिन अब फिर से शाओमी ने कीमत बढ़ाने का फैसला लिया है। कुछ ही महीनों पहले लॉन्च किये गए स्मार्ट टीवी, पॉवर बैंक और रेडमी फ़ोन जैसे प्रोडक्ट के दाम आज रात से बढ़ा दिए गए है।

डॉलर के मुकाबले रूपये में हो रही गिरावट के चलते शाओमी द्वारा यह फैसला लिया गया है। इस फैसले के तहत मी टीवी 4C प्रो, 4A प्रो, रेडमी 6, 6A और मी पॉवर बैंक 2i की कीमते बढाई गयी है। मी टीवी 4C प्रो 32 इंच और 4A प्रो 49 इंच मॉडल की कीमत 1 और 2 हजार रुपयों से बढाई गयी है। अब आप 4C प्रो 32 इंच वैरिएंट को 15,999 रुपयों में खरीद पाएंगे तो वही मी टीवी 4A प्रो 49 इंच अब 31,999 रुपयों में मिलेगा।

बजट स्मार्टफोन रेडमी 6 और 6A ने इस साल काफी धूम मचाई है। आम तौर पर 5,999 रुपयों में मिलने वाले रेडमी 6A 16GB को अब आप 6,599 रुपयों में ले पाएंगे तो वही 32GB वैरिएंट की कीमत 500 रुपयों से बढाई गयी है। रेडमी 6 की कीमत को 7,999 रुपयों से बढाकर 8,499 रूपये किया है।

स्मार्टफोन और टीवी के अलावा शाओमी ने बजट पॉवर बैंक 2i का दाम भी 100 रुपयों से बढ़ा दिया है। 799 रुपयों में मिलने वाली इस पॉवर बैंक को अब 899 रुपयों में आप खरीद सकते है। शाओमी के इस फैसले से ग्राहक काफी नाराज दिख रहे है लेकिन बता दे के शाओमी ने लॉन्च के वक्त ही साफ़ बताया था के यदि रुपयों में गिरावट आती है तो हम आने वाले दिनों में कीमत बढ़ा सकते है। खैर फ़िलहाल तो आज के लिए बस इतना ही, इस पोस्ट को लाइक और शेयर जरूर करें।

फ़ोन से जुडी ऐसी ही खबरों के लिए अभी फॉलो का बटन दबाएँ।